सार
MP News: शिवपुरी के भेसरावन गांव में खेतों में लगी नरवाई की आग ने दमकल वाहन को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग में हजारों की फसल जलकर राख हो गई। पढ़ें पूरी खबर।
MP News: शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के भेसरावन गांव और बदरवास थाना क्षेत्र के अखाई महादेव गांव में रविवार का दिन दो दर्दनाक अग्निकांड की खबर लेकर आया, जिसने न सिर्फ खेतों में खड़ी फसलों को लील लिया, बल्कि एक परिवार के सपनों को भी जलाकर राख कर दिया। आग बुझाने गया एक दमकल वाहन भी जलकर स्वाहा हो गया। आइए जानते हैं मध्य प्रदेश में हुए अग्निकांड के बारे में डिटेल।
नरवाई की आग में फंसी दमकल, खेत भी झुलसे
भेसरावन गांव में रविवार दोपहर के समय नरवाई में आग लग गई। सूचना मिलते ही पोहरी नगर परिषद से दमकल वाहन मौके के लिए रवाना किया गया। लेकिन आग पर काबू पाने की कोशिश में दमकल खुद ही आग की चपेट में आ गया। खेत के बीचोंबीच फंसे वाहन को लपटों ने घेर लिया। दमकल में सवार कर्मचारी जान बचाकर जैसे-तैसे कूदकर बाहर निकले, लेकिन देखते ही देखते दमकल पूरी तरह जलकर कबाड़ हो गई।
भेसरावन गांव के खेत में खड़ी फसल भी जलकर हो गई राख
इस घटना में खेत में खड़ी फसल भी आग की चपेट में आ गई, जिससे हजारों रुपये के नुकसान का अनुमान है। जानकारी के अनुसार, यह खेत सरकारी जमीन थी, जहां फसल कटाई के बाद नरवाई जलाई गई थी। फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि आग प्राकृतिक कारणों से लगी थी या किसी ने जानबूझकर लगाई थी।
बदरवास में शादी से पहले उजड़ गया घर: शार्ट सर्किट निगल गया उम्मीदें
दूसरी ओर, बदरवास थाना अंतर्गत अखाई महादेव गांव में एक और भीषण हादसा सामने आया। गांव के निवासी राजेश कुशवाहा के कच्चे मकान में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में वह सारा सामान जल गया जो राजेश ने अपनी बेटी की शादी के लिए खरीदा था—पलंग, बर्तन, कपड़े और अन्य जरूरी चीजें। साथ ही 4 क्विंटल गेहूं, 22 क्विंटल चना और भूसा भी आग की भेंट चढ़ गया।
शादी का इनविटेशन देने गए थे राजेश
आग उस समय लगी जब राजेश अपने पैतृक गांव खजूरी में लोगों को बेटी की शादी का निमंत्रण देने गए थे। घर में बाकी परिजन मौजूद थे, बस गनीमत यह रही है कि परिवार वालों ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को सामान निकालने का मौका ही नहीं मिला।
अवैध तरीके से खींचे गए बिजली के तार में शॉट सर्किट से लगी आग
शुरूआती जांच में सामने आया है कि गांव के दो लोगों द्वारा अवैध तरीके से खींचे गए बिजली के तार, जो राजेश के घर की छत से होकर गुजर रहे थे, उनमें शार्ट सर्किट हुआ। चिंगारी ने कच्चे मकान की छत को जला दिया और कुछ ही पलों में पूरा घर आग की लपटों में घिर गया।
20 अप्रैल को शादी, पहले ही जलकर राख हो गया सामान
घटना के बाद पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि बेटी की शादी का सपना फिर से साकार हो सके। राजेश की बेटी की शादी 20 अप्रैल को तय है, लेकिन आग ने शादी की तैयारियों को राख में तब्दील कर दिया है। अब परिवार की उम्मीद प्रशासनिक मदद पर टिकी है।