सार
MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में इनकम टैक्स अधिकारी रविंद्र धाकड़ ने दहेज प्रथा के खिलाफ बड़ी मिसाल पेश की। उन्होंने तिलक में मिले 5 लाख रुपये ठुकराकर सिर्फ 1 रुपये में शादी की रस्म निभाई। जानिए पूरी खबर।
One Rupee Marriage: इनकम टैक्स अधिकारी ने ठुकराया लाखों का दहेज, सिर्फ 1 रुपये लेकर की शादी! मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक इनकम टैक्स अधिकारी ने दहेज प्रथा के खिलाफ ऐतिहासिक कदम उठाया। शादी समारोह के दौरान तिलक में चढ़े 5 लाख रुपये ठुकराकर उन्होंने समाज को बड़ा संदेश दिया और सिर्फ 1 रुपये लेकर शादी की रस्म पूरी की। यह अनोखी शादी पोहरी तहसील के ठरा गांव में हुई, जहां वर पक्ष के इस कदम की सभी ने सराहना की।
दहेज में 5 लाख रुपये का ऑफर ठुकराया
इनकम टैक्स अधिकारी रविंद्र धाकड़ जब बारात लेकर ससुराल पहुंचे तो तिलक समारोह के दौरान वधू पक्ष ने उन्हें 5 लाख रुपये भेंट किए। लेकिन दूल्हे ने दहेज प्रथा के खिलाफ आवाज उठाते हुए रुपयों से भरी थाली वापस कर दी और मात्र 1 रुपये लेकर तिलक की रस्म अदा की। इस फैसले को देखकर शादी समारोह में मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर दूल्हे का स्वागत किया।
दूल्हे ने दिया समाज सुधार का संदेश
रविंद्र धाकड़ ने कहा, "मैं दहेज प्रथा जैसी कुप्रथा के सख्त खिलाफ हूं। एक पिता अपनी बेटी को हमेशा के लिए हमें सौंपता है, यही सबसे बड़ा उपहार है। दहेज लेना गलत है, और इसे खत्म करने की जिम्मेदारी हम सभी की है।"
यह भी पढ़ें… प्यार, शादी और धोखा! पत्नी के लिए तड़पता पति, सच्चाई कर देगी हैरान
शादी समारोह में मौजूद युवाओं को मिली प्रेरणा
शादी समारोह में मौजूद लोगों के अनुसार, इस तरह के कदम समाज में दहेज प्रथा के खिलाफ जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। शादी में मौजूद कई युवाओं ने इस फैसले से प्रेरणा ली और भविष्य में बिना दहेज शादी करने की शपथ ली।
पहले बेटे की शादी में भी नहीं लिया था दहेज
रिपोर्ट के मुताबिक, रविंद्र धाकड़ के पिता वीरेंद्र धाकड़ ने अपने बड़े बेटे की शादी में भी दहेज नहीं लिया था। उन्होंने अपनी परंपरा को कायम रखते हुए छोटे बेटे की शादी में भी सिर्फ 1 नारियल और 1 रुपये में तिलक समारोह पूरा किया।
समाज के लिए मिसाल बनी यह शादी
शिवपुरी जिले में इस घटना की जमकर चर्चा हो रही है। जहां कई लोग अभी भी दहेज जैसी कुरीति में उलझे हैं, वहीं इनकम टैक्स अधिकारी ने समाज को एक नई दिशा देने की कोशिश की है। यह विवाह आने वाले समय में उन परिवारों के लिए प्रेरणा बन सकता है, जो दहेज की कुप्रथा से छुटकारा पाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें…आंगन में बज रही थी शहनाई, अचानक उठने लगी मातमी चीत्कार, वजह...मासूम का खून!