सार

MP Crime News: ग्वालियर-चंबल में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग से 5 साल के मासूम की मौत। पुलिस मामले की जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जानें पूरा मामला।

MP Crime News:ग्वालियर-चंबल अंचल में हर्ष फायरिंग की घटनाएं लगातार लोगों की जान ले रही हैं। ताजा मामला मुरैना जिले के जौरा कस्बे का है, जहां शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग में 5 साल के मासूम की मौत हो गई। यह दर्दनाक घटना मंगलवार रात काली माता रोड स्थित शिव हरी धर्मशाला में घटी, जहां हरिदास शाक्य की बेटी की शादी थी।

खेलते-खेलते जिंदगी खत्म

मासूम गप्पू, जो अपनी मौसी की शादी में शामिल होने के लिए मामा के घर आया था, दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था। रात करीब 11 बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई, जिसके बाद लोग घबराकर बाहर दौड़े। देखा तो गप्पू लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा था। गोली उसके सीने के बाईं तरफ लगी थी। परिजनों ने तुरंत उसे मुरैना अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बाइक सवार बदमाशों पर शक

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कुछ बाइक सवार युवक घटना के तुरंत बाद तेजी से भागते दिखे। संदेह जताया जा रहा है कि गोली उन्हीं में से किसी ने चलाई थी। हालांकि, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है कि यह गोली जानबूझकर चलाई गई या गलती से चली।

यह भी पढ़ें…विधायक लापता! शहर में गुमशुदगी के पोस्टर लगे, जानिए पूरा मामला

 शिवगढ़ पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना मिलते ही शिवगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस शादी समारोह के CCTV फुटेज खंगाल रही है और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गोली किसी व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा थी या यह सिर्फ हर्ष फायरिंग थी।

मातम में बदला जश्न

जिस घर में कुछ घंटे पहले तक शहनाइयों की गूंज थी, वहां अब चीख-पुकार मची हुई है। मासूम गप्पू के माता-पिता इस सदमे को सहन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, दुल्हन का परिवार भी इस घटना के बाद शोक में डूब गया है। ग्वालियर-चंबल अंचल में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन इस मासूम की मौत ने फिर से इस खतरनाक चलन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें…प्यार, शादी और धोखा! पत्नी के लिए तड़पता पति, सच्चाई कर देगी हैरान