सार
MP News: देवास के कन्नौद क्षेत्र में ईंटों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से मासूम अनुज की मौत, पिता और बहन घायल, लोगों ने ट्रैक्टर जलाया।
MP News: देवास जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें ग्राम देवली के पास पुलिया पर खड़े एक परिवार पर ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में चार वर्षीय मासूम अनुज, जो अपने पिता और बहन के साथ वहां खड़ा था, उसकी दबकर मौत हो गई। वहीं, पिता मुकेश और बहन अनुप्रिया गंभीर रूप से घायल हो गए।
कैसे हुआ हादसा?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भवाना निवासी मुकेश अपनी बाइक से अपने बच्चों के साथ कहीं जा रहे थे। रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण वे ग्राम देवली के पास एक पुलिया के किनारे रुक गए। इसी दौरान कलवार की दिशा से तेज रफ्तार में आ रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सीधे उनके ऊपर पलट गई। इस भयानक हादसे में मासूम अनुज की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मुकेश और अनुप्रिया को स्थानीय लोगों की मदद से कन्नौद के शासकीय सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद अनुज को मृत घोषित कर दिया।
गुस्से में ग्रामीणों ने लगाई ट्रैक्टर को आग
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने दुर्घटना का कारण बने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया। आगजनी की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तहजीब अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति को कंट्रोल किया। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
अज्ञात ट्रैक्टर चालक पर दर्ज हुआ केस
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल ट्रैक्टर में आग कैसे लगी, इसके कारणों की जांच भी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि चालक की पहचान होते ही उसे हिरासत में लिया जाएगा।
शव सौंपा गया, गांव में पसरा मातम
बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मासूम अनुज का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे से पूरा भवाना गांव स्तब्ध है। अनुज की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता मुकेश की हालत भी बेहद गंभीर बताई जा रही है।