सार

MP के इंदौर में पुलिस ने डिलीवरी बॉय बनकर 31 लाख की ठगी करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया। जानिए कैसे साइबर सेल ने उसे दबोचा

Gwalior cyber cell: MP के ग्वालियर साइबर सेल को लंबे समय से आरोपी सागर कौरव (23 वर्ष), निवासी भिंड, की तलाश थी। जांच में पता चला कि आरोपी इंदौर के भंवरकुआं क्षेत्र में एक महिला मित्र के साथ रह रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सव्यसांची सराफ के निर्देश पर साइबर सेल की एक टीम गठित की गई, जिसने फिल्मी स्टाइल में फूड डिलीवरी बॉय बनकर इलाके में रैकी शुरू की।

शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर की 31 लाख की ठगी

आरोपी ने ग्वालियर के एक युवक को कॉल कर खुद को शेयर मार्केट का रिसर्चर बताया। उसने अक्टूबर 2023 से फरवरी 2024 तक निवेश पर अधिक रिटर्न का लालच देकर 31 लाख रुपये ऐंठ लिए। आगे की जांच में सामने आया कि आरोपी और उसके साथी एक फर्जी कॉल सेंटर चलाते थे, जो भोले-भाले निवेशकों को अपना निशाना बनाते थे।

फूड डिलीवरी बॉय बनकर पुलिस ने पकड़ा आरोपी

स्थानीय साइबर सेल की टीम ने सटीक रणनीति के तहत संभावित ठिकानों पर नजर रखी। फूड डिलीवरी बॉय के रूप में जानकारी जुटाने के बाद आरोपी की पहचान कर ली गई। पुख्ता सबूतों के आधार पर टीम ने उसे धरदबोचा और ग्वालियर साइबर सेल के हवाले कर दिया गया।

ग्वालियर साइबर सेल ने शुरू की पूछताछ

आरोपी को रिमांड पर लेकर ग्वालियर लाया गया है, जहां साइबर सेल की टीम उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि ठगी में उसके और कौन-कौन साथी शामिल थे और किस स्तर तक जाल फैला हुआ था।

पुलिस ने दी चेतावनी: निवेश से पहले सतर्क रहें

इस घटना के बाद पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि शेयर बाजार, निवेश योजनाओं या ऑनलाइन किसी भी स्कीम में पैसा लगाने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें। फर्जी रिसर्चरों और कॉल सेंटर से सावधान रहें, ताकि ऐसे शातिर ठगों के जाल में फंसने से बचा जा सके।