सार
कर्नल सोफिया पर मंत्री विजय शाह की अभद्र टिप्पणी से मचा सियासी भूचाल, कांग्रेस ने बोला हमला—खड़गे बोले "देश की बेटी का अपमान", पटवारी ने मांगा इस्तीफा। क्या ये महिला विरोधी मानसिकता की पोल है? माफी से बात बनेगी या अब ज़रूरी है सख्त कार्रवाई?
MP Minister Vijay Shah controversy:मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले एक वीडियो को लेकर व्यापक आलोचना के बाद, उन्होंने मंगलवार शाम को पत्रकारों से बात करते हुए माफी मांगी। कर्नल कुरैशी पाकिस्तान के आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बारे में देश को जानकारी देने वाले सशस्त्र बलों का चेहरा बन गई हैं।
बीजेपी सरकार के मंत्री ने कहां और क्या कहा?
मंगलवार को सोशल मीडिया पर शाह का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वे पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा पहलगाम हमले और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में उन्होंने महिला सैन्य अधिकारी के खिलाफ अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने सोमवार को डॉ अंबेडकर नगर (महू) के रायकुंडा गांव में आयोजित 'हलमा' कार्यक्रम के दौरान यह टिप्पणी की। कार्यक्रम पर्यावरण कार्य के लिए स्वयंसेवक बननने की परम्परा है।
सोशल मीडिया पर गूंज उठा मंत्री विजय शाह का विरोध
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, राजनीति से लेकर आम जनता तक में आक्रोश फूट पड़ा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा, “एक महिला सैन्य अधिकारी के खिलाफ इस तरह की घटिया टिप्पणी बीजेपी की महिला विरोधी सोच को दिखाती है।” मप्र कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने तीखा सवाल उठाया कि “क्या मुख्यमंत्री मोहन यादव बताएंगे कि क्या पूरा मंत्रिमंडल विजय शाह के बयान से सहमत है?” राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा “ये आदमी आम नहीं, मंत्री है, और सोचता है कि सेना की महिला अधिकारी आतंकवादियों की बहन है? शर्मनाक!”
मंत्री का बचाव या बयान से पलटी?
उन्होंने कहा, "मेरे भाषण को अलग संदर्भ में न देखें। कुछ लोग इसका गलत मतलब निकाल रहे हैं। वे हमारी बहनें हैं और उन्होंने सेना के साथ पूरी ताकत से काम किया है।" अपने माफीनामे में शाह ने दावा किया कि वह और उनका परिवार पहलगाम हमले से 'व्यथित' हैं। उन्होंने कहा, "मेरा परिवार सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़ा है और कई सदस्य कारगिल युद्ध सहित कई अन्य युद्धों में शहीद हुए हैं। इतने दुखी मन से भाषण देते समय अगर मैंने कुछ आपत्तिजनक वाक्य कहे हैं तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं।"
कर्नल सोफिया कुरैशी कौन हैं?
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक जांबाज़ अधिकारी हैं, जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में आतंकियों के खात्मे में अहम भूमिका निभाई। वह देश की उन गिनी-चुनी महिला अफसरों में हैं, जो सैन्य संचालन और नेतृत्व में सबसे आगे हैं।