सार

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में माँ नर्मदा की प्रतिमा का अनावरण किया और नर्मदा परिक्रमा पथ के विकास के लिए मंत्रि-मंडलीय उप समिति के गठन की घोषणा की। घाटों का विकास, वृक्षारोपण, आवास और अन्न क्षेत्र निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे।

इंदौर | मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में माँ नर्मदा की अष्टधातु से निर्मित अलौकिक प्रतिमा का अनावरण करते हुए माँ नर्मदा के महत्व को स्वीकार किया। उन्होंने बताया कि नर्मदा परिक्रमा पथ के विकास के लिए मंत्रि-मंडलीय उप समिति का गठन किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य योजना तैयार कर विकास कार्य किए जा सकें।

परिक्रमा पथ के विकास पर जोर

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि माँ नर्मदा मध्यप्रदेश को विशेष आशीर्वाद देने वाली पुण्य सलिला हैं। उन्होंने कहा, "नर्मदा के परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं के लिए घाटों के विकास, वृक्षारोपण, आवास निर्माण और अन्न क्षेत्र निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे।" साथ ही, उन्होंने परिक्रमा पथ पर सभी संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों से विशेष कार्य योजना तैयार करने की बात की।

यह भी पढ़ें : युवा शक्ति से MP में नया अध्याय, CM मोहन यादव का ऐलान, क्या है ख़ास?

इंदौर में माँ नर्मदा के विशेष आशीर्वाद का महत्व

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, "माँ नर्मदा का इंदौर में विशेष महत्व है और यहाँ नर्मदा का आशीर्वाद इंदौर के विकास को नई गति दे रहा है।" उन्होंने बताया कि इंदौर के लोकमाता देवी अहिल्याबाई पर माँ नर्मदा का विशेष आशीर्वाद था और यही कारण है कि नर्मदा तट पर शंकराचार्य ने दीक्षा भी ली थी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नर्मदा से इंदौर को भरपूर पेयजल मिल रहा है, जिससे शहर के विकास को और गति मिली है।

इंदौर में मां नर्मदा जी की प्रतिमा का अनावरण एवं नर्मदा चौराहे के सौंदर्यीकरण कार्यों का लोकार्पण

यह भी पढ़ें : बड़वानी: माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का शिलान्यास, सीएम डॉ मोहन यादव बोले…