सार
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के होलकर विज्ञान महाविद्यालय में छात्रों से बातचीत की। उन्होंने युवाओं की ऊर्जा और नवाचार को देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर स्थित होलकर विज्ञान महाविद्यालय का भ्रमण कर विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, आत्मविश्वास और नवाचार ही प्रदेश और देश की दिशा एवं दशा तय करते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से मेहनत, अनुशासन और तकनीकी दक्षता को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया और उन्हें राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने के लिए प्रेरित किया।