सार

भोपाल में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का प्रधानमंत्री मोदी शुभारंभ करेंगे। गौतम अडानी, बिड़ला समेत कई दिग्गज और 3000 महिला उद्यमी भी शामिल होने भोपाल पहुंच चुके हैं।

भोपाल. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (mp global investors summit 2025) का आज आगाज होने जा रहा है। समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सभी डेलीगेट्स भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय पहुंच चुके हैं। समिट में अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी, आदित्य मंगलम बिड़ला, पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण समेत कई अरबपति बिजनेसमैन मानव संग्रहालय में मौजूद हैं। इस बिजनेस मीट में 50 देशों के करीब 20 हजार प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं।

3 हजार महिला उद्यमी भी MP GIS 2025 में शामिल

बता दें कि एमपी की इस ग्लोबल मीट में 3 हजार महिला उद्यमी भी शामिल हो रही हैं। जिसमें1300 महिलाएं एमएसएमई और स्टार्टअप समिट में भागीदारी करेंगी। वुमन कारोबारियों में पारले ग्रुप की सीईओ शाउना चौहान सहित कई बड़े नाम शामिल हैं, जो भोपाल पहुंच चुकी हैं।

MP GIS में आने वाले बड़े उद्योगपति

  • गौतम अडानी, अध्यक्ष अडानी समूह
  • कुमार मंगलम बिरला, अध्यक्ष आदित्य बिरला समूह
  •  संजीव पुरी, सीएमडी आईटीसी लिमिटेड
  • अश्विनी अरोड़ा, एमडी दावत फूड्स
  • पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण 
  • सतीश पाई, एमडी हिंडाल्‌को इंडस्ट्रीज
  • रघुपति सिंघानिया, सीएमडी, जे के टायर
  • एचके अग्रवाल, एमडी ग्रासिम इंडस्ट्रीज
  • बालकृष्ण गोयनका, अध्यक्ष वेल्क्ष्पन वर्ल्ड
  • नादिर गोदरेज, सीएमडी गोदरेज इंडस्ट्रीज
  • सुनील बजाज, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य बिड़ला
  • चंद्रजीत बनर्जी, डीजी सीआईआई
  •  कार्तिक भारत राम, संयुक्त एमडी एसआरएफ लिमिटेड
  • आंद्रे एकहोल्ट्, एमडी हेटिच इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
  • कैलाश झावर, एमडी अल्ट्राटेक सीमेंट
  • बाबा एन कल्याणी, सीएमडी भारत फोर्ज लिमिटेड
  • राघवपत सिंघानिया, एमडी जेके सीमेंट लिमिटेड
  •  पुनीत डालमिया, एमडी और सीईओ डालमिया सीमेंट
  •  सुधीर मेहता, सीएमडी पिनेकल इंडस्ट्रीज
  •  विनोद अग्रवाल, एमडी और सीईओ वी कमर्शियल व्हीकल्स
  •  संजीव पाहवा, सीएमडी राल्सन इंडिया लिमिटेड
  •  अभय फिरोडिया, अध्यक्ष फ़ोर्स मोटर्स
  •  सुचिता ओसवाल जैन, उपाध्यक्ष वर्धमान
  •  ट्राइडेंट ग्रुप ट्राइडेंट लिमिटेड के चेयरमैन राजिंदर गुप्ता
  • विनीत मित्तल, अध्यक्ष अवदा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड
  • हिरोशी योशिज़ाने, एमडी ब्रिजस्ट्रोन इंडिया
  • रवि झुनझुनवाला, सीएम्ही एच.ई.जी
  •  इंगो सोलर, सीईओ टीडब्ल्यूई ओबीटी
  • राहुल संघवी, निर्देशक संघवी फूड्स
  • कुमार वेंकटसुब्रमण्मन, एमडी प्रॉक्टर एंड गैंबल
  •  वीर एस आडवाणी, सीएमडी ब्लू स्ट्रार लिमिटेड
  •  उपेन्द्र बहुगुणा, एमडी जाइडस फार्मा
  • पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता, एमडी और सीईओ बंधन बैंक