सार

Neemuch News: मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक किसान ने खेत का रास्ता बंद होने से परेशान होकर जनसुनवाई में प्रशासन से हेलिकॉप्टर की मांग कर दी। जानें पूरी खबर!

नीमच (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के नीमच जिले में एक किसान की अनोखी मांग चर्चा का विषय बनी हुई है। खेत का रास्ता बंद होने से परेशान किसान ने जनसुनवाई में प्रशासन से हेलिकॉप्टर की मांग कर डाली। यह घटना जिले के सरजना गांव की है, जहां किसान संदीप पाटीदार पिछले 10 वर्षों से अपने खेत तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है।

 कोर्ट का आदेश भी बेअसर, फिर भी नहीं खुला रास्ता!

किसान संदीप पाटीदार का कहना है कि उसके खेत का रास्ता दबंगों द्वारा बंद कर दिया गया है, जिससे वह अपनी खेती नहीं कर पा रहा। उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी, जहां से आदेश भी मिल चुका है। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सिर्फ कागजी कार्रवाई की जा रही है और तहसीलदार व पटवारी आदेश का पालन नहीं करवा रहे।

किसान की अनोखी मांग – 'रास्ता नहीं तो हेलिकॉप्टर ही दे दो!'

परेशान किसान संदीप ने कलेक्टर से कहा – "मैंने डेढ़ साल से प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। अब अगर आप खेत का रास्ता नहीं खुलवा सकते तो मुझे हेलिकॉप्टर ही दिलवा दीजिए, ताकि मैं अपने खेत पर आ-जा सकूं और खेती कर सकूं!"

यह भी पढ़ें… मां-बाप ने छोड़ा, लेकिन किस्मत ने बदला खेल! बागेश्वर धाम में 7 फेरे लेने वाली बेटियों की कहानी सुन आंखे हो जाएंगी गीली

नीमच कलेक्टर ने दिया आश्वासन, क्या मिलेगा न्याय?

इस मामले में नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में आया है। "किसान की मूल समस्या खेत के रास्ते को लेकर है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और इस पर स्टे लगा हुआ है। फिर भी हम रास्ते की समस्या हल करने का प्रयास करेंगे।"

कब मिलेगा समाधान?

यह मामला बताता है कि कैसे किसान प्रशासनिक लापरवाही और दबंगों के अत्याचार के बीच पिस रहे हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मुद्दे को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या संदीप को आखिरकार अपने खेत का रास्ता मिल पाएगा या उसकी अनोखी मांग ही उसकी आखिरी उम्मीद बनेगी?

यह भी पढ़ें… मेकअप आर्टिस्ट ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या, फिर खुद पहुंच गई थाने, स्टोरी सुन पुलिस भी रह गई दंग