सार

मध्य प्रदेश के दमोह में चलती बस में छात्राओं से अश्लील हरकत, डर के कारण बस से कूदीं दो लड़कियां, चार आरोपी गिरफ्तार। पढ़ें पूरी खबर।

Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां दो स्कूली छात्राओं को चलती बस से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी। बस में मौजूद ड्राइवर, कंडक्टर और दो अन्य व्यक्तियों ने लड़कियों पर अभद्र टिप्पणियां कीं और उनकी गुहार के बावजूद बस रोकने से इनकार कर दिया।

दमोह में घायल छात्राओं की हालत नाजुक

इस घटना में दोनों छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए बस चालक मोहम्मद आशिक, कंडक्टर बंशीलाल और दो अन्य आरोपी हुकुम सिंह व माधव असाटी को गिरफ्तार कर लिया है। इन सभी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

ये भी पढ़ें… शिवराज सिंह चौहान के बेटों की शादी: रस्में शुरू, जानें कौन हैं दोनों बहुएं?

 

एमपी के दमोह में कैसे हुई यह घटना?

दमोह की पुलिस उपाधीक्षक (DSP) भावना डांगी के अनुसार, दोनों छात्राएं टोरी के एक स्कूल में पढ़ती हैं और अधरोटा से परीक्षा देने के लिए बस से सफर कर रही थीं। बस में सवार चार आरोपियों ने उनके साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं और उन्हें बार-बार घूरने लगे। जब छात्राओं ने विरोध किया और बस रोकने की मांग की, तो आरोपियों ने उनकी बात अनसुनी कर दी।

मध्य प्रदेश में क्यों  बस से कूदने को विवश हुईं छात्राएं?

दमोह पुलिस उपाधीक्षक भावना डांगी ने बताया, ‘‘दोनों लड़कियां टोरी के एक स्कूल में पढ़ती हैं और अधरोटा से बस पर सवार होकर परीक्षा देने के लिए जा रही थीं। बस में चालक और कंडक्टर समेत चार लोग सवार थे। आरोपियों ने अश्लील टिप्पणियां कीं और जब लड़कियों ने बस रोकने को कहा तो उन्होंने बस रोकने से इनकार कर दिया।’’  स्थिति तब और गंभीर हो गई जब लड़कियों को एहसास हुआ कि वाहन का पिछला दरवाजा बंद कर दिया गया है। अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित छात्राओं ने डर के कारण चलती बस से कूदने का फैसला किया।

 

ये भी पढ़ें… Indore Crime: पहले पति और फिर लवर ने भी दिया धोखा, आहत महिला ने उठाया खौफनाक कदम

 

 दमेह पुलिस ने क्या लिया एक्शन?

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) संदीप मिश्रा ने बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।