सार

मध्य प्रदेश के मंदसौर में किसान को झूठे रेप के आरोप में फंसाकर 5 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग करने का मामला सामने आया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जबकि 2 आरोपी फरार हैं।

Mandsaur Crime News: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र में एक किसान को झूठे रेप के आरोप में फंसाने की धमकी देकर 5 लाख रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, जिसमें से पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दो आरोपी अभी फरार हैं।

कैसे हुआ मंदसौर का किसान ब्लैकमेलिंग का शिकार?

थाना प्रभारी राजेंद्र पंवार के अनुसार, पीड़ित किसान ने शिकायत में बताया कि दो महीने पहले उसे एक अनजान महिला का कॉल आया, जिसने अपना नाम अर्चना (निवासी चल्दू) बताया। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत होने लगी और महिला ने 11 जनवरी 2025 को किसान से प्रेम का इज़हार कर सांवरिया सेठ मंदिर जाने व रात होटल में बिताने की इच्छा जताई। किसान ने सहमति जताई, और 12 जनवरी को अर्चना व उसकी साथी ममता के साथ मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुआ। मंदिर के बाद तीनों ने होटल में रात बिताई। लेकिन सुबह होते ही ब्लैकमेलिंग की साजिश शुरू हो गई।

साजिश में शामिल 7 आरोपी

जब किसान होटल से बाहर निकला, तो तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी बाइक रोक ली। इन लोगों ने किसान पर दोनों महिलाओं को जबरदस्ती भगाने और बलात्कार करने का आरोप लगाया। इस दौरान आरोपियों ने मारपीट की और धमकी दी कि अगर किसान ने 5 लाख रुपये नहीं दिए, तो उसके खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवा दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें…

Khargone Crime: अंधविश्वास में बहा खून, भाई ने की भाई की हत्या, जानें पूरा सच

Khandwa Crime: कुएं में मिला ग्राम कोटवार का शव, आरोप में पूरा परिवार गिरफ्तार

 

बदनामी के डर से किसाने ने दे दिए थे 2 लाख रुपए

बदनामी से डरकर किसान ने 2 लाख रुपये तुरंत चुका दिए और बाकी 3 लाख रुपये पांच दिनों में देने का वादा किया। बाद में किसान को शक हुआ और उसने छानबीन की, तो पता चला कि अर्चना का असली नाम कान्तिबाई है और उसके पति का नाम दिनेश चौहान (निवासी बर्डिया बरखेड़ा) है। दूसरी महिला ममता असल में प्रियाबाई निकली और उसका पति गोविंद सोलंकी (निवासी चंदवासा) है।

मंदसौर पुलिस की अब तक की कार्रवाई

किसान ने जब इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, तो मल्हारगढ़ थाना पुलिस ने जयसिंह सोलंकी, गोविंद सोलंकी, ममता उर्फ प्रियाबाई, बंशीलाल मेघवाल, दिनेश चौहान और अर्चना उर्फ कान्तिबाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि 2 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।