सार
MP Crime News: भोपाल पुलिस ने शातिर अपराधी विकास जायसवाल को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। उस पर दोस्त संदीप प्रजापति की हत्या, फर्जी पहचान और पांच शादियां करने के आरोप हैं। जानिए पूरी खबर।
MP Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पुलिस ने एक शातिर अपराधी विकास जायसवाल उर्फ अवकेश को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। विकास पर अपने दोस्त संदीप प्रजापति की हत्या का आरोप है। जांच में खुलासा हुआ कि विकास ने अब तक पांच शादियां की हैं और कई फर्जी पहचान के सहारे अपराध को अंजाम दिया है।
नाम बदलकर भाग रहा था आरोपी
विकास जायसवाल ने अवकेश नाम की फर्जी पहचान बनाकर खुद को छुपाने की कोशिश की थी। भोपाल पुलिस ने उसे हैदराबाद से गिरफ्तार किया, जहां वह ट्रक ड्राइवर बनकर रह रहा था। पुलिस ने उसके सिर पर ₹30,000 का इनाम रखा था।
मर्डर केस: दोस्त की बहन से शादी के लिए किया कत्ल
पुलिस के मुताबिक, विकास अपने दोस्त संदीप प्रजापति की मौसेरी बहन से शादी करना चाहता था, लेकिन संदीप इसके खिलाफ था। इसी कारण विकास ने अपने साथियों उत्कर्ष और आदर्श के साथ मिलकर संदीप की हत्या की योजना बनाई और उसे मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें…शादी में आईं बिन बुलाए मेहमान, वरमाला के बीच कर गईं कांड, CCTV में दिखा कारनामा!
फर्जी दस्तावेज और अपराधों का जाल
हत्या के बाद विकास ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपना मोबाइल 400 रुपए में बेच दिया और सिम कार्ड फेंक दिया। वह फर्जी आधार कार्ड से सिम कार्ड खरीदता था, जिससे पुलिस उसे ट्रैक नहीं कर पाती थी।
देशभर में फैला है अपराध रिकॉर्ड
विकास जायसवाल का तीन राज्यों में आपराधिक रिकॉर्ड है:
- छत्तीसगढ़: कोरबा में कोयला ट्रक चोरी
- मध्य प्रदेश: भोपाल में अपहरण और हत्या
- असम: हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
पांच शादियां और प्रेम जाल में फंसाई कई लड़कियां
विकास ने अब तक पांच महिलाओं से शादी की और कई लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाया। पुलिस अब उसकी पत्नियों से पूछताछ कर रही है कि क्या उन्होंने उसके अपराधों में मदद की थी।
भोपाल पुलिस की जांच जारी
फिलहाल, पुलिस विकास के अन्य साथियों की तलाश कर रही है और उसके आपराधिक इतिहास की गहन जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि आगे और भी अपराध सामने आ सकते हैं। विकास जायसवाल का मामला शातिर अपराध और फर्जी पहचान का एक बड़ा उदाहरण है। पुलिस की सक्रियता से एक खतरनाक अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचा, लेकिन जांच अभी जारी है।
यह भी पढ़ें…Bhopal Gas Tragedy: हाईकोर्ट की फटकार के बाद एक्शन में सरकार,जानें लेटेस्ट अपडेट