सार

भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने रविंद्र भवन में लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्जवलित की और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। सिख समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम ने परंपरागत तरीके से लावा डाला और रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया।

Lohri in Bhopal: लोहिड़ी, पोंगल और मकर संक्रांति पूरे देश में धूमधाम से मनायी जा रही है। सोमवार को राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने लोहिड़ी मनायी। रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में पवित्र अग्नि को प्रज्जवलित करने के बाद सीएम ने प्रदेश वासियों को लोहिड़ी की शुभकामनाएं दी।

राज्य की राजधानी भोपाल में लोहिड़ी कार्यक्रम का आयोजन सिख समाज के लोगों द्वारा किया गया था। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव कार्यक्रम में पहुंचने के बाद पवित्र अग्नि को प्रज्जवलित करने के साथ उसमें परंपरागत तरीके से लावा डाला। इसके बाद वहां आयोजित रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्री ने लोगों से मुलाकात की और व्यक्तिगत रूप से शुभकानाएं दी।