bus driver heart attack: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक चलती बस के चालक को अचानक हार्ट अटैक आ गया। घटना के दौरान चालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, लेकिन बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच गए। यह घटना कानड़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नलखेड़ा चौराहे के पास की है।

मिली जानकारी के अनुसार, बस बड़ोद से शुजालपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब बस नलखेड़ा चौराहे के समीप पहुंची, तो ड्राइवर रईस खां (निवासी आगर मालवा) को सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। कुछ ही पलों में उन्हें हार्ट अटैक आया और वह बस पर नियंत्रण खो बैठे।

बस ने टकराई ईंटों के ढेर, होर्डिंग और दो बाइकों से

ड्राइवर की तबीयत बिगड़ने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा पहुंची और वहां खड़ी दो बाइकों, एक होर्डिंग और ईंटों के ढेर से टकरा गई। सौभाग्य से, बस की रफ्तार धीमी होने के कारण बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

स्थानीय लोगों ने की मदद, अस्पताल में मृत घोषित

हादसे के तुरंत बाद आसपास के दुकानदार और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और चालक को बस से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल ले गए। हालांकि डॉक्टरों ने जांच के बाद रईस खां को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बस को हटवाकर यातायात सुचारु कराया और मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मृत्यु के सही कारण की पुष्टि की जाएगी।

यात्रियों ने बताई हादसे की भयावहता

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि कुछ समझने का समय ही नहीं मिला। एक यात्री ने कहा, “बस में झटका महसूस हुआ और अचानक बस दाएं तरफ मुड़ने लगी। हमें लगा कुछ गलत हुआ है। शुक्र है कि बस की रफ्तार कम थी, नहीं तो हालात गंभीर हो सकते थे।”

यह भी पढ़ें: Bhopal में अतुल सुभाष जैसा दिल दहला देने वाला LIVE: पिता से माफी, पत्नी पर इल्ज़ाम, और मौत को लगा लिया गले