Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार थाना क्षेत्र के जमुहां गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक इकलौते बेटे ने देर रात अपनी मां पर फावड़े से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपित बेटे ने शव के पास छह घंटे तक बैठकर खुद को शांत रखा। जब मंगलवार की दोपहर परिवार के अन्य सदस्य घर पहुंचे, तो घटना का खुलासा हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह
मृतका सावित्री (60) पत्नी स्व. मंगल प्रसाद दौहरे का अपने बेटे रामबाबू दौहरे के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि रामबाबू की शादी के बाद उसकी पत्नी और मां के बीच संबंध अच्छे नहीं थे। इसी वजह से उसकी पत्नी सात साल पहले उसे छोड़कर चली गई और दूसरी शादी कर ली। रामबाबू अपनी पत्नी के जाने का जिम्मेदार अपनी मां को मानता था।
यह भी पढ़ें… "रास्ता नहीं तो हेलिकॉप्टर ही दिला दो साहब!" – किसान की अनोखी फरियाद सुन चौंक उठे अफसर
रातभर हुआ विवाद, फिर मौत के घाट उतारा
सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 से 4 बजे तक मां-बेटे के बीच तीखी बहस हुई। इसी दौरान गुस्से में आकर रामबाबू ने फावड़े से अपनी मां पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी छह घंटे तक शव के पास बैठा रहा।
देवर को बताई हत्या की बात, फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मंगलवार दोपहर जब महिला के देवर बुधु सिंह जाटव घर पहुंचे, तो आरोपी बेटे ने खुद उन्हें मां की हत्या करने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें… मेकअप आर्टिस्ट ने की लिव-इन पार्टनर की हत्या, फिर खुद पहुंच गई थाने, स्टोरी सुन पुलिस भी रह गई दंग