सार
Mahashivratri Snana 2025: महाशिवरात्रि 2025 पर प्रयागराज महाकुंभ का अंतिम अमृत स्नान, ग्वालियर में श्रद्धालुओं के लिए त्रिवेणी संगम का पवित्र जल घर-घर वितरित किया जाएगा। जानें पूरी खबर।
Mahashivratri Snana 2025: प्रयागराज महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का समापन महाशिवरात्रि के अंतिम शाही स्नान के साथ होने जा रहा है। करोड़ों श्रद्धालु गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम में डुबकी लगा चुके हैं, लेकिन कई भक्त इस पुण्य अवसर से वंचित रह गए। इस समस्या का समाधान ग्वालियर में निकाला गया है, जहां त्रिवेणी संगम का पवित्र जल घर-घर वितरित किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने की अनोखी पहल
मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उन भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की है जो किसी कारणवश महाकुंभ (Mahakumbh 2025) में स्नान नहीं कर सके। उन्होंने प्रयागराज से गंगाजल विशेष टैंकरों से मंगवाया और इसे श्रद्धालुओं के घर-घर पहुंचाने का निर्णय लिया।
कैसे होगा पवित्र जल का वितरण? (Mahakumbh 2025)
- त्रिवेणी संगम (Mahakumbh 2025) का जल विधिवत पूजा-अर्चना के बाद ग्वालियर भेजा गया।
- इस जल को 250 मिलीलीटर की बोतलों में पैक कर श्रद्धालुओं को दिया जाएगा।
- मंत्री और उनके कार्यकर्ता इसे घर-घर वितरित करेंगे।
यह भी पढ़ें… हाेलकर साइंस कालेज में रेन डांस बैन पर विवाद: भड़के छात्रों ने लेडी प्रिंसिपल और फैकल्टी को बनाया बंधक!
महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़
- महाशिवरात्रि स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का हुजूम नजर आ रहा है।
- स्पेशल ट्रेनें: रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा है कि कई यात्री टॉयलेट तक में खड़े होकर सफर करने को मजबूर हैं।
- झेलम एक्सप्रेस रद्द: लंबी दूरी की ट्रेनों पर भी असर पड़ा है। झेलम एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) का अंतिम स्नान
महाशिवरात्रि 2025 के साथ ही महाकुंभ का समापन हो जाएगा। यह अंतिम अवसर होगा पुण्य स्नान का, जिसे कोई भी श्रद्धालु छोड़ना नहीं चाहेगा। यदि आप किसी कारणवश इस स्नान में भी नहीं जा सके, तो ग्वालियर में उपलब्ध त्रिवेणी संगम जल से पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें… Mahashivratri 2025: 44 घंटे दर्शन देंगे बाबा महाकाल, जानें पूजन विधि!