madhya pradesh weather today : छतरपुर के चिरोला गांव में आंधी-तूफान के बीच आग लगने से एक महिला की मौत हो गई और चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में एक दर्जन घर भी जलकर खाक हो गए।

छतरपुर, भीषम गर्मी के बीच मौसम में अचानक से बदलाव आया है। कई राज्यों में जमकर बारिश से हाहाकार मचा दिया है। इसी बीच मध्य प्रदेश के छतरपुर में आंधी-तूफान ने ऐसा कहर बरपाया है कि तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जिसके चलते इस हादसे में एक महिला की जिंदा चलकर मौत हो गई, वहीं चार बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए।

मौसम के तांडव में आंधी-तूफान का कहर

दरअसल, हादसे की यह घटना छतरपुर जिले की घुवारा तहसील के चिरोला गांव की है। जहां शनिवार शाम तेज आंधी-तूफान के बीच आग लग गई। जो हवा के कारण देखते ही देखते फैलती चली गई। इस आग ने ऐसा तंडव दिखा कि गांव के करीब एक दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें घरों के साथ इंसान भी जलकर खाक हो गए। फिलहाल हादसे में झुलसे बच्चों को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर का मौसम अपडेट

बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन से आंधी- तूफान और बारिश का दौर जारी है। कई जगह पर चली धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। वहीं मौसम विभाग ने  भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत 45 जिलों में अलर्ट जारी कर रखा है। रविवार को भी बारिश और आंधी-तूफान की आशंका जताई है।