सार
jagdish devda controversial statement : मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर पर सेना को लेकर विवादित बयान दिया है, जिस पर अब सफाई दे रहे हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
jagdish devda controversial statement : मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना पर विवादित बयान दिया है। देवड़ा नेकहा, प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहेंगे...'पूरा देश, देश की सेना और सैनिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चरणों में नतमस्तक हैं''।
जबलपुर में सिविल डिफेंस प्रोग्राम में दिया यह बयान
दरअसल, यह मामला पूरा वहां से शुरू हुआ जब एमपी के उपमुख्यमंत्री शुक्रवार को जबलपुर में सिविल डिफेंस वॉलिंटियर्स के प्रशिक्षण कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने और ऑपरेशन सिंदूर के सफल होने पर स्पीच दे रहे थे। लेकिन वो जोश-जोश में यह विवादिय बयान दे बैठे।
विवाद बढ़ा तो जगदीश देवड़ा देने लगे सफाई
जब विवाद बढ़ा तो जगदीश देवड़ा को सफाई देनी पड़ी, उन्होंने कहा-सेना के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए मैंने जो भाषण दिया है उसे कांग्रेस तोड़-मरोड़कर देश को गुमराह कर रही है। मैंने अपने भाषण में कहा था कि देश की सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में जो कार्य किया है उसकी जितनी सराहना की जाये, कम है। देश की सेना के लिए पूरे देश की जनता, सेना और सैनिकों के चरणों में नतमस्तक है। मेरे इस बयान को गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। मेरा पूरा भाषण सेना के सम्मान में है।
''दुर्भाग्य की बात है MP में मंत्री सेना पर दे रहे शर्मनाक बयान''
वहीं इस पूरे मामले पर एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मोहन यादव सरकरा और डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा पर तीखा हमला किया है। कमलनाथ ने कहा-मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के मंत्री लगातार भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं। पहले एक मंत्री ने भारतीय सेना की कर्नल को आतंकवादियों की बहन कहकर अपमानित किया और अब उपमुख्यमंत्री पूरी सेना को लेकर आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं। दुर्भाग्य की बात है कि इस तरह के बयान देने वालों पर कार्रवाई करने के बजाय भाजपा उन्हें संरक्षण दे रही है।