हथेली पर पक्षी तो कंधे पर तोता, पहली बार देखिए CM मोहन यादव का ये अंदाज
Indore Kamla Nehru Zoo : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर दौरे के दौरान अलग अंदाज में नजर आए। वह सोमवार को कमला नेहरू चिड़ियाघर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पक्षियों को अपने हाथ से दाना खिलाया और उनको प्यार किया।

सीएम मोहन यादव का पक्षी प्रेम
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इंदौर दौरे पर हैं। सोमवार को वह कमला नेहरू चिड़ियाघर पहुंचे। इस दौरान उनका जानवरों और पक्षियों के साथ शानदार तस्वीरें सामने आईं। कहीं किसी पक्षी को दाना खिलाया तो कहीं उसको प्यार करते नजर आए।
जब सीएम यादव ने पक्षी को खिलाया दाना
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की यह तस्वीर दिल छू जाने वाली है। सीएम चिड़ियाघर के दौरे के दौरान एक तोते को खाना खिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
सीएम ने कही दिल छू जाने वाली बात
इंदौर में प्राणी संग्रहालय भ्रमण करने के बाद सीएम ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा- वन्य जीवों और पक्षियों का सान्निध्य सर्वदा सुखद अनुभूति प्रदान करता है। ईश्वर की इस अद्भुत रचना के संरक्षण के लिए मध्यप्रदेश शासन निरंतर कार्यरत है।
कोबरा और जेब्रा भी सीएम ने देखे
सीएम ने कहा-इंदौर के इस पार्क में पहले टाइगर और अब बायसन का कुनबा बढ़ाया गया है। कोबरा और जेब्रा भी इंदौर प्राणी संग्रहालय में बसाए गए हैं। आप भी पधारिये, आपको अप्रतिम आनंद की अनुभूति होगी।
कर्नाटक के खास जंगली भैंस भी सीएम ने देखे
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गोल्फ कार में बैठकर कर्नाटक से इंदौर लाए गए जंगली भैंसों के समूह और ऑस्ट्रिच को देखने पहुंचे। बता दें कि इंदौर के इस वन्य जीव पार्क में भारत के अलावा कई विदेशी पक्षी भी शामिल हैं।