सार
भोपाल. मध्यप्रदेश में सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के शिक्षकों के लिए एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस (एस्मा) लगाने का आदेश दे दिया है। जिसके तहत अब राज्य के सभी टीचरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। शिक्षा विभाग के इस आदेश के मुताबिक, अब राज्य के सभी टीचरों को तीन महीने तक कोई भी छु्ट्टी नहीं मिलेगी। यानि 15 फरवरी 2025 से 15 मई 2025 तक यह एक्ट लागू रहेगा।
शिक्षा विभाग ने इसलिए लिया यह फैसला
दरअसल, शिक्षा विभाग ने यह आदेश मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड के तहत आयोजित होने वाले बोर्ड एक्जाम के लिए किया है। क्योंकि प्रदेश में 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं। इसलिए शासन ने छात्रों की परीक्षाओं की तैयारी को लेकर शिक्षकों के यह आदेश सुनाया है। ताकि बच्चों के एग्जाम प्रभावित नहीं हो। वहीं परीक्षा का पेपर लीक भी ना हो इसलिए भी यह फैसला सुनाया है। क्योंकि दो साल पहले 10वीं और 12वीं का पेपर लीक हो गया था। इसलिए शिक्षा विभाग के लिए बोर्ड की परीक्षी सफलता तरीके से करना एक बड़ा चैलेंज बन गया है।
छुट्टी के लिए आवेदन दिया तो भी छुट्टी कैंसिल
शिक्षा विभाग के इस आदेश के मुताबिक, अगर कोई छुट्टी के लिए आवेदन भी करता है तो उसकी छुट्टी कैंसिल कर दी जाएगी। वहीं परीक्षाओं के दौरान जिन शिक्षकों, कर्मचारियों, अधिकारियों और अन्य स्टाफ की ड्यूटी लगी है तो उन्हें तो किसी भी हाल में अवकाश नहीं दिया जाएगा। सिर्फ इमरजेंसी में जिला कलेक्टर के पास ही छुट्टी देने के पावर रहेगी। लेकिन वह भी पूरा मामला चेक करने के बाद ही लीव देंगे।