Teacher Student Love Story : खंडवा में एक शिक्षिका का शव फांसी पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि कॉलेज के छात्र से प्रेम प्रसंग के चलते हुआ विवाद। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
Teacher Student Love Story : प्यार-धोखा और मौत...मध्य प्रदेश के खंडवा से एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां टीचर मैडम को अपने स्डूटें से प्यार हो गया, शादी के लिए प्रपोज भी कर दिया...शुक्रवार शाम को शिक्षिका का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। बताया जाता है कि मौके पर युवती का प्रेमी यानि बॉयफ्रेंड छात्री भी मौजूद था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या?
खंडवा के ITI कॉलेज में टीचर थी वो
दरअसल, यह शॉखिंग खबर खंडवा के नर्मदानगर थाना क्षेत्र के पुनासा की है। जहां 24 साल की प्रिया यादव नाम की लड़की का शव फंदे पर लटका मिला। मृतका आईटीआई कॉलेज की अतिथि शिक्षिका थी, जो कि मूल रूप से रीवा रहने वाली थ। आनन फानन में उसे हॉस्पिटल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस ने मौके पर मौजूद प्रेमी छात्र से पूछताछ शुरू कर दी है।
इश्क में 15 मिनट के अंदर जिंदगी हो गई तबाह
पुलिस जांच में सामने आया है कि अतिथि शिक्षिका प्रिया यादव का कॉलेज के ही छात्र सपन यादव (24) से अफेयर था। दोनों के बीच का यह प्यार पिछले एक साल से चल रहा था। बताया तो यह भी जाता है कि दोनों एक ही समाज से थे, इसलिए इस रिश्ते के बारे में परिवरा को भी पता था। वहीं शुक्रवार सुबह प्रिया ने जब सपन से शादी करने को कहा तो उसके होश उड़ गए। क्योंकि वो विवाह करने के मूड में नहीं था, सपन ने प्रिया से कहा था कि अभी वो कुछ काम नहीं करता है, जब तक जॉब नहीं लग जाता शादी नहीं करेगा। बस इसी बात पर दोनों के बीद विवाद हुआ और टीचर अपने कमरे में चली गई। करीब 15 से 20 मिनट होने के बाद जब वह बाहर नहीं आई तो सपन ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। खिड़की से देखा तो वह पंखे से फंदा लगाकर लटकी हुई थी। इसके बाद युवक ने आसपास के लोगों को बुलाया और उसे अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को भी सूचित किया। लेकिन लड़की की मौत हो चुकी थी।