Jabalpur News : मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक बेटे ने अपने 82 वर्षीय पिता की हत्या कर दी। मर्डर करने के बाद आरोपी फरार हो गया। आरोपी ने पिता को इतनी दर्दनाक मौत दी कि सुनकर पुलिस वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए।
Madhya Pradesh News :मध्य प्रदेश के जबलपुर से दर्दनाक खबर है, यहां एक बेटा इतना क्रूर निकला की उसने अपने ही 82 वर्षीय बुजुर्ग पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी इतना बड़ा पत्थर दिल निकला कि पहले उसने अपने बापू के सिर पर हथौड़ी मारी, इसके बाद नाई वाले उस्तरे से उसका गर्दन काट दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और दहशत का माहौल है। वहीं आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया।
जबलपुर स्टेशन से गिरफ्तार हुआ आरोपी बेटा
दरअसल, यह मामला जबलपुर शहर के माढोताल पुलिस थाने इलाके की है। जहां 13 सिंतबर रात करीब 2 बजे किसी ने पुलिस को सूचना दी कि मदर टेरेसा नगर में शिव शक्ति हनुमान मंदिर के पास रहने वाले अजीत सिंह के घर से ऐसी बदबू आ रही है जैसे यहां किसी की लाश पड़ी हो। पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर घर का दरबाजा खोला तो अंदर बुजुर्ग अजीत सिंह लाश पड़ी थी। जबकि उसका हत्यारा बेटा अमरजीत सिंह गायब था। जबलपुर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया और कुछ ही घंटों बाद उसे 14 सितंबर (रविवार) को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। अगर पुलिस जरा सी देरी करती तो आरोपी शहर से बाहर भाग जाता है, उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
बेटे ने सुनाई पिता के मर्डर की कहानी
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि पापा हर टाइम उसे घर आते-जाते रोक टोक करते थे। अमरजीत पहले मेडिकल स्टोर में काम करता था, लेकिन कुछ माह पहले उसने काम छोड़ दिया था। इसलिए बुजुर्ग बेरोजगार बेटे को बार-बार काम करने के लिए कहते थे। वह पिता के ताने सुन-सुनकर परेशान हो चुका था।इसी वजह से उसने गुस्से में आकर पहले पिता के सिर पर हथौड़ा मारा फिर उनका गला काट दिया। आरोपी ने यह हत्या 11 सितंबर की रात की थी, लेकिन मर्डर का पता दो दिन बाद 13 सितंबर को पता चला।
यह भी पढ़ें- इंदौर में लड़की ने पहले चाकू से काटा फिर खाया जहर, मौत नहीं हुई तो अपनाया खतरनाक तरीका