Indigo flight 6E 813: इंदौर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट 6E 813 ने अचानक लैंडिंग गियर अलर्ट के बाद आपातकालीन लैंडिंग की! 140 यात्रियों की सांसें थमीं, पर सभी सुरक्षित…आखिर क्या था वो अलर्ट जिसने हड़कंप मचा दिया? पूरा मामला चौंकाने वाला है!

Indore emergency landing: गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 813 ने सोमवार शाम उस वक्त सबकी धड़कनें बढ़ा दीं, जब लैंडिंग से कुछ समय पहले पायलट को अंडरकैरिज यानी लैंडिंग गियर से जुड़ा तकनीकी अलर्ट मिला। विमान में सवार करीब 140 यात्रियों की जान सांसत में आ गई, जब पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी और इंदौर एयरपोर्ट पर "पूर्ण आपातकाल" (Absolute emergency) घांषित कर दिया गया।

लैंडिंग गियर अलर्ट से फैला डर-25 मिनट हवा में मंडराता रहा विमान 

हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि तकनीकी चेतावनी मिलने के बाद प्लेन को तुरंत लैंड नहीं कराया गया। बल्कि सावधानी बरतते हुए विमान को लगभग 25 मिनट तक हवा में होल्ड पर रखा गया, ताकि जमीन पर रेस्क्यू टीम्स पूरी तरह तैयार हो सकें। इस दौरान यात्रियों को कुछ भी सूचित नहीं किया गया जिससे अफरा-तफरी न फैले।

फायर और मेडिकल टीम रनवे पर अलर्ट-SOP के तहत ऑपरेशन 

आपातकालीन प्रक्रिया के तहत एयरपोर्ट पर दमकल वाहन, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम्स को रनवे पर तैनात किया गया। जैसे ही इंडिगो फ्लाइट ने शाम 5:15 बजे सुरक्षित लैंडिंग की, तुरंत विमान को जांच के लिए टेक्निकल ज़ोन में ले जाया गया। प्लेन की शेड्यूल लैंडिंग शाम 4:50 पर थी, यानी करीब 25 मिनट की देरी से विमान ने सुरक्षित टचडाउन किया। 

 

Scroll to load tweet…

 

इंडिगो का बयान-"सुरक्षा सर्वोच्च, हर प्रक्रिया के अनुसार काम किया गया" 

इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “हमारे पायलट को लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी अलर्ट मिला। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए SOP के तहत प्लेन को इमरजेंसी मोड में लैंड कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आगे की उड़ानों पर असर कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”

क्या यह सिस्टम फेलियर था या बड़ी चूक का संकेत? 

हालांकि यह राहत की बात रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह घटना कई सवालों को जन्म देती है-

  1. क्या यह अलर्ट झूठा था या सटीक चेतावनी?
  2. क्या विमान के मेंटेनेंस में कोई लापरवाही हुई?
  3. तकनीकी अलर्ट इतनी देर में क्यों आया?

इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में DGCA और इंडिगो की संयुक्त जांच के बाद मिलेंगे।