Bihar Skeleton Case: सास का कंकाल पहाड़ पर मिला, बहू पर हत्या का शक... इलाज के बहाने गई महिला 24 दिन बाद हड्डियों में बदली मिली! इंदौर की सोनम से भी खौफनाक कांड किया!
Nawada skeleton found: बिहार के नवादा जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जो इंदौर की सोनम से भी खौफनाक कांड किया! जिसने रिश्तों की गरिमा को झकझोर कर रख दिया है। मेसकौर थाना क्षेत्र की रहने वाली 40 वर्षीय किरण देवी 8 जून को इलाज के बहाने अपनी बहू के साथ घर से निकली थीं। परिजनों को उम्मीद थी कि कुछ घंटे बाद लौट आएंगी। लेकिन लौटने की बजाय उनकी वापसी एक कंकाल के रूप में हुई – वो भी पूरे 24 दिन बाद।
बहू के साथ गई थी इलाज कराने, फिर नहीं लौटी
परिजनों ने बताया कि किरण देवी अपनी बहू काचो देवी के साथ तुंगी इलाज के लिए निकली थीं। लेकिन सिर्फ बहू घर लौटी। जब घरवालों ने सास के बारे में पूछा तो बहू ने बेहद अजीब जवाब दिया – “वो साथ आई थीं, मगर कहां गईं मुझे नहीं पता।” परिजनों को बात खटक गई और उन्होंने अपनी स्तर पर खोजबीन शुरू की। जब कोई सुराग नहीं मिला तो मेसकौर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
जंगल में कंकाल मिलने से मचा हड़कंप
3 जुलाई को गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के कचहरा गांव के पास जंगल में कुछ युवकों ने दातुन तोड़ते समय एक कंकाल देखा। उसके पास कुछ कपड़े, एक पर्स, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, घर की चाबी और एक लॉकेट भी मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों के आधार पर महिला की पहचान किरण देवी के रूप में की गई। यह खबर तेजी से इलाके में फैल गई और मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए।
प्रेम विवाह बना सास की मौत की वजह?
परिजनों ने इस रहस्यमयी हत्या का आरोप सीधा बहू काचो देवी पर लगाया है। उनका कहना है कि काचो ने उनके बेटे सनी कुमार से लव मैरिज की थी, जिसका किरण देवी ने विरोध किया था। माना जा रहा है कि बहू ने सास को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रची। हालांकि पुलिस ने अभी इस आरोप की पुष्टि नहीं की है, लेकिन बहू की भूमिका को संदेह के घेरे में लिया गया है। काचो देवी का व्यवहार और जवाब परिजनों को लगातार संदेह के दायरे में खड़ा कर रहा है।
पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया कंकाल
फिलहाल पुलिस ने कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है। नवादा के डीएसपी गुलशन कुमार ने मीडिया को बताया कि, "हम सभी पहलुओं से जांच कर रहे हैं। जल्द ही सच्चाई सामने लाई जाएगी।"