- Home
- States
- Madhya Pradesh
- MP के शाजापुर में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा: बस की टक्कर से पिचक गई कार, कटर से काटकर निकाले घायल, 4 की मौत
MP के शाजापुर में दिल दहलाने वाला सड़क हादसा: बस की टक्कर से पिचक गई कार, कटर से काटकर निकाले घायल, 4 की मौत
मध्य प्रदेश के शाजापुर में मंगलवार(13 जून) की देर रात करीब 11 बजे बस और कार के बीच हुए भीषण एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। बताया जाता है कि बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी।
- FB
- TW
- Linkdin
)
शाजापुर. मध्य प्रदेश के शाजापुर में मंगलवार(13 जून) की देर रात करीब 11 बजे बस और कार के बीच हुए भीषण एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। यह एक्सीडेंट एबी रोड पर कृषि उपज मंडी के पास हाईवे हुआ। बताया जाता है कि बस इंदौर से सारंगपुर जा रही थी। तभी अनियंत्रित होकर उसने कार को टक्कर दे मारी।
एक्सीडेंट इतना भीषण था कि कार बुरी तरह पिचक गई। घायलों और लाशों को कार की बॉडी काटकर बाहर निकालना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। तीन घायलों को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। एक का इलाज शाजापुर जिला अस्पताल में हो रहा है।
इस भीषण हादसे में रहबर,दानिश और अरहम की मौके पर ही मौत हुई है। फरहान, रहबर, अरसिल और अबू बकर घायल हुए। अबू बकर का शाजापुर, जबकि तीन अन्य घायल इंदौर रेफर किए गए हैं। इनमें से फरहान की इलाज के दौरान मौत हो गई।
हादसे के समय एजुकेशन मिनिस्टर इंदर सिंह परमार शाजापुर से शुजालपुर जा रहे थे। सबसे पहले उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की शुरुआती जानकारी के अनुसार, बस और कार की आमने-सामने से टक्कर हुई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे का शिकार बने सभी लोग शाजापुर के रहने वाले हैं। ये देर रात घर लौट रहे थे।