सार
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 6 साल के बच्चे का सरेराह अपहरण, बदमाशों ने मां की आंखों में मिर्ची झोंककर बच्चे को अगवा किया। पुलिस जांच में जुटी, IG ने सूचना देने वाले को ₹30,000 इनाम देने की घोषणा की।
Gwalior Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुरुवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात हुई, जहां सरेराह 6 साल के मासूम का अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने बच्चे की मां की आंखों में मिर्ची झोंककर उसे जबरन छीन लिया और फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की तलाश तेज कर दी है। वहीं, ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने बच्चे की जानकारी देने वाले को ₹30,000 इनाम देने की घोषणा की है।
स्कूल बस तक छोड़ने गई थी मां, तभी हुआ अपहरण!
यह घटना ग्वालियर के मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में गुरुवार सुबह करीब 8 बजे हुई। गुड़-शक्कर के व्यापारी राहुल गुप्ता का बेटा शिवाय स्कूल जाने के लिए तैयार था। मां उसे बस स्टॉप तक छोड़ने ले जा रही थी, तभी लाल रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाश आए और रास्ता रोक लिया। बदमाशों ने अचानक महिला की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया, जिससे वह कुछ भी देख नहीं पाई। इसी बीच, वे बच्चे को जबरन उठाकर भाग निकले।
CCTV में कैद हुई वारदात, पुलिस की नाकेबंदी
बेटे के अपहरण की खबर लगते ही मां ने चीखना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद ग्वालियर पुलिस हरकत में आई और पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई। पुलिस जगह-जगह बैरिकेड लगाकर संदिग्धों की तलाशी ले रही है।
यह भी पढ़ें… अनोखी शादी: ना फेरे- ना ही सिंदूरदान! मंत्रों की जगह पढ़ीं गईं संविधान की लाइनें
IG ने रखा ₹30,000 का इनाम, 4 घंटे का मांगा समय
ग्वालियर रेंज के आईजी अरविंद कुमार सक्सेना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे की जानकारी देने वाले को ₹30,000 इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने बच्चे के परिजनों से 4 घंटे का समय मांगा है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
बच्चे के अपहरण से शहर में गुस्सा, व्यापारियों ने किया चक्काजाम
दिनदहाड़े हुए इस अपहरण से स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में भारी आक्रोश है। ग्वालियर के मुरार इलाके में व्यापारियों ने बाजार बंद कर विरोध जताया और सड़क पर चक्काजाम कर दिया। वे जल्द से जल्द बच्चे की सुरक्षित वापसी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस की लगातार छापेमारी, जल्द मिलेगी खुशखबरी?
पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी है और CCTV फुटेज के आधार पर सुराग इकट्ठा कर रही है। इस मामले में जल्द ही बड़ी खबर आ सकती है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मासूम को कब तक सुरक्षित वापस लाने में कामयाब होती है?
यह भी पढ़ें… बस चला रहा था ड्राइवर, लेकिन आंखें गड़ीं थीं मोबाइल स्क्रीन पर! Video वायरल