सार
मध्यप्रदेश। कृषि प्रधान प्रदेश है और यहां किसानों की ही सरकार है। किसानों की बिजली आवश्यकता को पूरा करने के उन्हें मात्र 5 रुपए में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा। कंपनी दर कंपनी इसको अलग क्षेत्रों से होते हुए पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी ने रविवार को समत्व भवन में आयोजित किसान आभार सम्मेलन में किसानों के बीच यह ऐलान किया । उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को इसके लिए व्यवस्था करने और तत्काल लागू करने के लिए निर्देशित किया।
सीएम यह भी बोले * हर साल 10 लाख किसानों को दिए जाएंगे सोलर पंप * 3 साल में सभी तक पहुंचाने का लक्ष्य * 24 घंटे किसान को मुहैया रहेगी बिजली। अपनी जरूरत के बाद बची बिजली बेच सकेंगे सरकार को * प्रदेश में जल्दी आकार लेगा तीसरा नदी जोड़ो प्रोजेक्ट। मौजूदा दो प्रोजेक्ट ने किसानों की जिंदगी बदलने की हालात बना दिए हैं * 2003 तक प्रदेश में गेहूं खरीदी का सरकारी दाम मात्र 447₹ था, जिसे बढ़ाकर हमने 2600 रुपए तक पहुंचाया है। * धान उपार्जन करने वाले किसानों को भी इसी सत्र से उनकी फसल का दाम 4000 क्विंटल मिलने लगेगा * GIS के माध्यम से कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है * दूध पर बोनस देकर किसानों की आमदनी बढ़ाने की मंशा सरकार की है * प्रदेश की सभी निकायों में गौशाला बनाई जाएंगी। इसके लिए दिए जाने वाले खर्च को भी दुगुना किया जा रहा है * उन्नत कृषि के लिए अच्छे बीच लाए जाएंगे..