सार

Global Investors Summit 2025: भोपाल में आयोजित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (GIS) में 3,000 महिलाओं ने भाग लिया। प्रमुख महिला उद्योगपति और स्टार्टअप संस्थापक भी शामिल। जानिए पूरी जानकारी!

Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन (Global Investors Summit 2025) में 3,000 से अधिक महिलाओं ने पंजीकरण कराया, जो समिट के कुल पंजीकरण का 10% है। यह महिला सशक्तिकरण और निवेश में उनकी बढ़ती भूमिका को दर्शाता है।

इस सेक्टर में दिखी महिलाओं की सबसे ज्यादा भागीदारी

  • महिलाओं की भागीदारी सबसे ज्यादा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), स्टार्टअप, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSSME) और खाद्य उद्योगों में देखने को मिली।
  • इस समिट में दिग्गज महिला उद्योगपति और स्टार्टअप संस्थापक भी भाग लेंगी, जिनमें प्रमुख नाम शामिल हैं।

ये दिग्गज महिला उद्योगपति होंगी शामिल

  • शौना चौहान (CEO, पारले एग्रो)
  • सुचिता ओसवाल (Vice President, वर्धमान टेक्सटाइल्स)
  • आरती मेहरा (Co-Founder & CEO, Fintech App SAAV, Dubai)
  • पूर्वी मुनोत (ITI Growth Opportunities Fund की पार्टनर)
  • बीना त्रिवेदी (आईटीआई ग्रोथ ऑपर्च्युनिटीज फंड की पार्टनर)
  • इशिता मोदी (Executive Director, एलेस्को सर्जिफार्मा प्राइवेट लिमिटेड)

यह भी पढ़ें… 'आपके मन की पर्ची मेरे पास है' – बागेश्वर बाबा की मां से PM मोदी ने क्यों कही ये रहस्यमयी बात?

प्रमुख विषयगत सत्र और निवेश क्षेत्र

शिखर सम्मेलन में कई विषयगत और उद्योग-विशेष सत्र होंगे, जिनमें महिला उद्यमिता, निवेश रणनीति और सरकारी नीतियों पर चर्चा की जाएगी। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए निम्नलिखित क्षेत्रों पर फोकस किया जाएगा:

  • खनन और खनिज संसाधन
  • नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन एनर्जी
  • सूचना प्रौद्योगिकी (IT) और स्टार्टअप्स
  • पर्यटन और शहरी विकास
  • प्रवासी मध्य प्रदेश – वैश्विक स्तर पर राज्य के नागरिकों के लिए निवेश अवसर

GIS 2025 में वैश्विक भागीदारी

  • GIS 2025 के लिए 61 देशों के 150 से अधिक व्यापारिक और राजनयिक प्रतिनिधिमंडलों ने भागीदारी की पुष्टि की है।
  • मुख्य उद्घाटन हॉल में 3,500 लोगों के बैठने की क्षमता होगी, जबकि शिखर सम्मेलन हॉल में 500+ लोग एक साथ बैठ सकते हैं।
  • विषयगत सत्रों को 250 लोगों की क्षमता वाले हॉल में आयोजित किया जाएगा।
  • GIS 2025 महिलाओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा, जिससे स्टार्टअप, आईटी और MSME क्षेत्रों में नए निवेश और नौकरियों का सृजन होगा!

यह भी पढ़ें…Global Investors Summit 2025 Live: भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का आगाज, पीएम मोदी करेंगे भव्य उद्घाटन