सार

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश ने ऊर्जा क्षेत्र में ₹2.7 लाख करोड़ के MOU साइन किए। NTPC, Reliance समेत कई बड़ी कंपनियों ने सोलर, विंड और बायोफ्यूल प्रोजेक्ट्स में निवेश की घोषणा की।

भोपाल। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में पहले दिन ऊर्जा क्षेत्र में सात एमओयू साइन किए गए। एनटीपीसी-एनजीईएल और एमपीपीजीसीएल के साथ 2 गीगावाट की रिन्यूएबल एनर्जी के लिए 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया गया, वहीं एनटीपीसी न्यूक्लियर के साथ 2 ग्रीनफील्ड पावर प्लांट के लिए 80 हजार करोड़ रुपए, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के साथ बायोफ्यूल बेस्ड प्रोजेक्ट के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए।

अवाडा मध्यप्रदेश में सोलर, विंड, हाइब्रिड, पंप हाइड्रो स्टोरेज और बैटरी स्टोरेज के क्षेत्र में निवेश करेगी, जिसके लिए 50 हजार करोड़ रुपए के एमओयू हुए। पावर फाइनेंस कार्पोरेशन ने 26 हजार 800 करोड़ रुपए का एमओयू किया। इसके अलावा रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कार्पोरेशन ने ऊर्जा क्षेत्र में 21 हजार करोड़ रुपए के लिए एमओयू साइन किया। इसी प्रकार ओपीजी पावर जनरेशन प्रालि रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 13 हजार 400 करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया।