Dalit Man Murdered Love Marriage: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में प्रेम विवाह के बाद पहली बार ससुराल आए दामाद को पत्नी के परिवारवालों ने पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Gwalior Dalit Man Murder: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रेम विवाह के बाद पहली बार ससुराल आए दामाद की हत्या का मामला सामने आया है। लड़की के परिवारवालों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला। परिवार की मर्ज़ी के खिलाफ शादी करना ही उस युवक की गलती थी। इस ऑनर किलिंग से गांव में दहशत का माहौल है और लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कुल 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के भितरवार थाना क्षेत्र के हरसी गांव की है। मृतक युवक का नाम ओम प्रकाश बाथम है। उसने एक साल पहले अपने ही गांव की ऊँची जाति की लड़की शिवानी झा से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद ओम प्रकाश और शिवानी डबरा में रहने लगे थे। शादी के बाद ओम प्रकाश और शिवानी गांव नहीं आए थे।

शादी के एक साल बाद, 19 अगस्त को ओम प्रकाश गांव आया था। यह बात पता चलते ही शिवानी का परिवार भड़क गया। शिवानी के पिता द्वारिका उर्फ बंटी झा, भाई राजू झा, माँ उमा झा और स्थानीय निवासी संदीप शर्मा ने मिलकर ओम प्रकाश पर लाठियों से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान छह दिन बाद ओम प्रकाश की मौत हो गई।

शिवानी झा ने बताया कि मेरे पिता, भाई और माँ ने मेरे पति को लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला। मेरी आँखों के सामने मेरे पति की हत्या कर दी गई। मेरे पति के हत्यारों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। मृतक ओम प्रकाश दलित समुदाय से थे। इसी वजह से शिवानी के परिवारवाले इस प्रेम विवाह के खिलाफ थे।

ओम प्रकाश की माँ ने कहा कि मेरे बेटे के हत्यारों को फांसी की सजा होनी चाहिए। शिवानी और मेरे बेटे ने आपसी सहमति से शादी की थी। प्यार करके शादी करने की वजह से मेरे बेटे को मार डाला गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके द्वारिका, उमा और राजू को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक की पत्नी शिवानी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।