सार
CUET UG 2025 की परीक्षा 8 मई से शुरू, इंदौर के 45 हजार छात्रों की नजर DAVV के नए कोर्स पर। 14 लाख विद्यार्थियों के बीच मुकाबला कड़ा, लेकिन परीक्षा केंद्र बदलना मुमकिन नहीं। रिजल्ट के बाद जुलाई में होगी काउंसलिंग।
CUET UG 2025: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2025 की शुरुआत 8 मई से होने जा रही है और यह परीक्षा 1 जून तक देशभर में आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस परीक्षा को दो पारियों में आयोजित करेगी, जिसमें करीब 14 लाख छात्र शामिल होंगे।
एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा केंद्र की जानकारी उपलब्ध
NTA ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसमें परीक्षार्थियों को उनके एग्जाम सेंटर की पूरी जानकारी दे दी गई है। इंदौर जिले से ही लगभग 45,000 विद्यार्थी इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, जिनमें से अधिकतर DAVV से जुड़ी यूनिवर्सिटी और कोर्स में प्रवेश के इच्छुक हैं।
DAVV के नए पाठ्यक्रमों में दिखी छात्रों की रुचि
इस वर्ष देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर (DAVV) ने CUET UG के तहत बीए भूगोल, साइकोलॉजी, दर्शन और बीबीए एविएशन जैसे नए पाठ्यक्रम जोड़े हैं। पहले इन कोर्सेज में नॉन-CUET आधार पर एडमिशन होता था, लेकिन अब इनकी लोकप्रियता को देखते हुए इन्हें प्रवेश प्रक्रिया में शामिल किया गया है।
DAVV (Devi Ahilya Vishwavidyalaya) में 28 कोर्स, 1470 सीटों के लिए प्रतिस्पर्धा
DAVV फिलहाल 28 स्नातक और इंटीग्रेटेड कोर्स चला रही है, जिनमें शामिल हैं:
- बीए अर्थशास्त्र
- बीकॉम टैक्सेशन
- बीकॉम ऑनर्स
- बीफार्मा
- बीसीए
- बीए एलएलबी
- एमसीए
- एमटेक
इन कोर्सेज में कुल 1470 सीटों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
रिजल्ट के बाद जुलाई से काउंसलिंग, अगस्त में होंगे एडमिशन
CUET UG 2025 की परीक्षा 1 जून को समाप्त होगी, जिसके बाद एक महीने के भीतर NTA परिणाम जारी करेगा। इसके लगभग 10 दिन बाद यूनिवर्सिटीज को डेटा मिलेगा और वे मेरिट लिस्ट और रैंक तैयार करेंगी। DAVV की काउंसलिंग 15 जुलाई तक शुरू होने की संभावना है और अगस्त से एडमिशन प्रक्रिया चालू होगी।
परीक्षा केंद्र नहीं बदल सकते, परेशान छात्र ईमेल भेज रहे
कुछ विद्यार्थियों को इंदौर से बाहर के परीक्षा केंद्र मिले हैं, जिससे वे परेशान हैं और NTA को ईमेल के जरिए परीक्षा केंद्र बदलने की मांग कर रहे हैं। इस पर CUET समन्वयक डॉ. कन्हैया आहूजा ने स्पष्ट किया कि परीक्षा केंद्र बदलने की अनुमति नहीं है। एनटीए ने पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे।