मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन के तिलकेश्वर महादेव मंदिर में गोवर्धन पूजा कर गौ-सेवा का संदेश दिया। कहा- दीपावली तभी सार्थक है जब किसान और गौ-वंश उन्नत हों। मध्यप्रदेश सरकार किसानों व गौशालाओं के हित में चला रही कई योजनाएं।

भोपाल, 21 अक्टूबर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने तिलकेश्वर महादेव मंदिर स्थित गौशाला में गोवर्धन पूजा की। उन्होंने गौमाता की विधिवत पूजा-अर्चना की और विशाल गौ-अन्नकूट में शामिल होकर सेवा की भावना का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि “गौ-सेवा और प्रकृति के प्रति सम्मान हमारी सनातन परंपरा का मूल है, जो आज पूरे प्रदेश में जन-जन तक पहुंच रही है।”

“प्रकृति से जुड़ना ही सनातन का सार” - सीएम डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति हमें सदैव प्रकृति से जुड़े रहने की शिक्षा देती है। गौमाता केवल अपने बछड़े का ही नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज का ध्यान रखती हैं। भगवान श्रीकृष्ण का गोपाल रूप इसी भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दीपावली का उत्सव तभी पूर्ण होता है, जब हम अपने किसान और गौ-वंश की उन्नति सुनिश्चित करें। इसी उद्देश्य से सरकार गौशालाओं को अधिक अनुदान दे रही है और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के इच्छुक लोगों को भी आर्थिक सहयोग उपलब्ध करा रही है।

यह भी पढ़ें: दिवाली के दिन दर्दनाक खबर: महाकाल भक्त की मंदिर में मौत, भस्म आरती में गया था

किसानों को मिल रहा है सरकार का पूरा सहयोग

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए लगातार कदम उठा रही है।

  • नदी जोड़ो अभियान के माध्यम से सिंचाई रकबा बढ़ाने का कार्य जारी है।
  • सूर्य घर योजना के तहत किसानों को सौर पंप पर 90% तक अनुदान दिया जा रहा है।
  • सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना किसानों और व्यापारियों के बीच संतुलन स्थापित करेगी।

उन्होंने कहा कि यह योजनाएं न केवल उत्पादन बढ़ाने में मदद करेंगी, बल्कि किसानों की आत्मनिर्भरता का मार्ग भी प्रशस्त करेंगी।

फूड प्रोसेसिंग और फूड पार्क से बढ़ेगी किसानों की आय

मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स को बढ़ावा दे रही है। विभिन्न फसलों के उत्पादन के साथ-साथ प्रोसेसिंग यूनिट लगाने के लिए अनुदान राशि दी जाएगी। मालवा क्षेत्र में प्रस्तावित फूड पार्क से किसानों को अपनी उपज के बेहतर दाम मिलेंगे और व्यापारियों को भी स्थिर बाजार उपलब्ध होगा।

“वोकल फॉर लोकल” को मिलेगा और बल

डॉ. यादव ने कहा कि “वोकल फॉर लोकल” अभियान के तहत प्रदेश में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को स्थानीय स्तर पर ही सशक्त किया जाए। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि स्थानीय उत्पादों का उपयोग करें और स्वदेशी संस्कृति को आत्मसात करें।

मुख्यमंत्री ने दी गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने तिलकेश्वर महादेव का अभिषेक किया और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि “गोवर्धन पूजा हमें प्रकृति, पशु और मानव के बीच सामंजस्य की प्रेरणा देती है।” कार्यक्रम में मंडी व्यापारी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें गौमाता की प्रतिमा भेंट की।

यह भी पढ़ें: UPI पेमेंट फेल हुआ तो वेंडर ने छीन ली यात्री की घड़ी-वीडियो हो रहा वायरल