सार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना सहित कई योजनाओं के तहत करोड़ों रुपये जारी किए और 11 गांवों के नाम बदलने की घोषणा की।
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने सोमवार को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख लाभार्थियों के अकाउंट्स में 335 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। लाडली बहना योजना के तहत भी 1553 करोड़ रुपये रिलीज किया। सीएम ने शाजापुर जिला के कालापीपल तहसील में एक कार्यक्रम के दौरान करोड़ों रुपये की परिजनाओं का भी उद्घाटन-शिलान्यास किया। कार्यक्रम के दौरान ही मुख्यमंत्री ने मुगलिया काल के 11 गावों के नाम को बदलने का भी ऐलान किया।
इन योजनाओं के तहत सीएम ने जारी किया फंड
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की लाडली बहना योजना के तहत 1.27 करोड़ महिला लाभार्थियों के अकाउंट्स में 1553 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 55 लाख लाभार्थियों के अकाउंट्स में 335 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। एलपीजी सिलेंडर रिफिल योजना के तहत 26 लाख महिलाओं के अकाउंट्स में फंड भेजा। सीएम मोहन यादव ने 10.11 करोड़ रुपये की लागत की विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन या शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने कालापीपल तहसील को राजस्व अनुभाग बनाने और पोलायकलां को उपमंडी को मुख्य मंडी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने पार्वती-कालीसिंध-चंबल प्रोजेक्ट से जिले के 155 गांवों को जोड़ने की भी घोषणा की है।