सार

सीएम मोहन यादव ने जापान में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रयागराज कुंभ में हुई दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया। वे जापानी निवेशकों से भी मुलाकात करेंगे और उन्हें ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करेंगे।

टोक्यो/भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। यात्रा के तीसरे दिन यानी 30 जनवरी को उन्होंने एक तरफ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की, तो दूसरी तरफ प्रयागराज महाकुंभ में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया। उन्होंने लोगों से अपील में कहा कि जहां भी रहें सुरक्षित रहें। सीएम यादव आज कोबे और ओसाका में कई बैठकों में शामिल होंगे। कई उद्योगपतियों-निवेशकों से चर्चा करेंगे। वे उन्हें ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (GIS) के लिए भी आमंत्रित करेंगे।

बता दें, सीएम डॉ. मोहन यादव 30 जनवरी की सुबह कोबे स्थित इंडिया क्लब पहुंचे। उन्होंने यहां महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज कोबे में बापू की पुण्यतिथि पर हमने उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। महात्मा गांधी के जीवन ने अहिंसा, स्वतंत्रता, मानवता के गुणों से भारतीय लोगों के लिए मार्ग प्रशस्त किया है। बापू का जीवन हमेशा हमारे लिए आदर्श रहेगा। मैं मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए निवेश के अवसर बढ़ाने के लिए जापान की यात्रा पर हूं। मुझे संतोष है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जापान सहित सभी देशों का भारत के प्रति झुकाव बढ़ रहा है। यह राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है कि वह अपने यहां औद्योगिक निवेश बढ़ाए ताकि न केवल हमारी जीडीपी बढ़े, बल्कि युवाओं को रोजगार भी मिले।

 

 

महाकुंभ की घटना बेहद दुखद

सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई घटना पर भी शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या के दिन कुंभ में स्नान के दौरान दुखद घटना घटी, जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई। बाबा महाकाल उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें। यह हम सबके लिए दुःखद बात है, इसमें मध्य प्रदेश के भी 3 लोगों की मृत्यु हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने घटना की जांच के निर्देश जारी कर दिए हैं। मेरा आप सभी से निवेदन है कि आप जहां भी हैं सुरक्षित रहें और सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें।

दिनभर चलेगा बैठकों का दौर

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव जापान यात्रा के तीसरे दिन कोबे-ओसाका में रहेंगे। वे उद्योगपतियों-निवेशकों को मध्यप्रदेश में व्यापार अनुकूल नीतियों, अधोसंरचना विकास-उद्योगों के लिए उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देंगे। इसी दौरान वे सभी को भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 24-25 फरवरी के लिए आमंत्रित करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव हेल्थ केयर, ऊर्जा और मैन्युफेक्चरिंग क्षेत्रों में निवेश-साझेदारी पर चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कोबे स्थित हेल्थ केयर और डॉयग्नोस्टिक कम्पनी साइसमेक्स के अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

रोड-शो में उद्योगपतियों से होगी बात

मध्यप्रदेश में मेडिकल टेक्नोलॉजी और डॉयग्नोस्टिक उपकरण निर्माण की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा करेंगे। सीएम डॉ. यादव कंपनी की उत्पादन इकाई का भी निरीक्षण करेंगे। वे ओसाका में पेनासोनिक एनर्जी के अधिकारियों से बैठक करेंगे। इस दौरान नवकरणीय ऊर्जा, बैट्री निर्माण और ई-मोबिलिटी सेक्टर में निवेश के अवसरों पर चर्चा करेंगे। मध्यप्रदेश की औद्योगिक नीति और अनुकूल निवेश माहौल पर भी जानकारी साझा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शाम को ओसाका में मध्यप्रदेश में निवेश अवसरों पर इंटरैक्टिव रोड-शो में उद्योगपतियों से रू-ब-रू होंगे।