MP पुलिस ने बिना हेलमेट के एक बाइक सवार को रोका। बड़े सिर के कारण उसे कोई हेलमेट फिट नहीं होता था। पुलिस ने जुर्माना न लगाकर, कंपनियों से बड़े हेलमेट बनाने की अपील की, जिसके बाद कंपनियों ने मदद का वादा किया।
इंदौर (16 दिसंबर): टू-व्हीलर चलाने वालों और पीछे बैठने वालों के लिए हेलमेट पहनना जरूरी है। इसमें किसी को कोई छूट नहीं है। बिना हेलमेट के गाड़ी चलाने पर जुर्माना लगना तय है। लेकिन यहां एक बाइक सवार को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ा और पूछा, 'भाई, तुम्हारा हेलमेट कहां है?'। लेकिन बाइक सवार की एक बात सुनकर पुलिस ने उसे बिना जुर्माना लगाए जाने दिया। यह वीडियो काफी हलचल मचा रहा है। इसी वीडियो में पुलिस ने एक खास अपील भी की है। यह घटना मध्य प्रदेश में हुई है।
बिना हेलमेट के टीवीएस बाइक पर आया सवार
मध्य प्रदेश ट्रैफिक पुलिस हमेशा की तरह ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन की जांच के लिए सड़क पर खड़ी थी। वे इस रास्ते से गुजरने वाले कई टू-व्हीलर सवारों, कारों और दूसरे वाहन चालकों को रोककर बीमा, एमिशन, सीट बेल्ट, हेलमेट जैसे दूसरे कागजात चेक कर रहे थे। इसी दौरान एक शख्स टीवीएस बाइक पर आया। पुलिस के खड़े होने के बावजूद वह बिना किसी हेलमेट के आराम से आ रहा था, जिसे पुलिस ने रोक लिया। बाइक सवार को रोककर पुलिस ने हेलमेट के बारे में पूछा।
बाइक सवार का जवाब सुनकर पुलिस हैरान
बिना हेलमेट के बाइक पर आया शख्स एक आम आदमी था। जब उससे पूछा गया कि हेलमेट कहां है, तो उसने मदद के लिए किसी को फोन नहीं किया। इसके बजाय, उसने कहा, 'सर, मेरे सिर के साइज का हेलमेट किसी भी शहर में नहीं मिलता है, सर।' उसकी बात सुनकर ट्रैफिक पुलिस को शक हुआ कि ऐसा कैसे हो सकता है। इसलिए उन्होंने अपने पास रखा हेलमेट उसे पहनने के लिए दिया। लेकिन उस शख्स का सिर इतना बड़ा था कि वह हेलमेट नहीं पहन सका। हेलमेट उसके सिर के आगे छोटा पड़ गया। यह देखकर ट्रैफिक पुलिस अपनी हंसी नहीं रोक पाई। जो पुलिस जुर्माना लगाने वाली थी, उसने आखिर में एक खास अपील की।
वीडियो के जरिए पुलिस की अपील
उस आम आदमी के बारे में वीडियो में बात करते हुए, जो हेलमेट नहीं पहन पा रहा था, पुलिस ने कहा, 'मैं सभी हेलमेट कंपनियों से एक अपील करता हूं। कृपया इनके जैसे कई लोगों के लिए बड़े साइज के हेलमेट बनाएं। दादा जैसे कई लोगों के सिर का साइज बड़ा होता है। वे हेलमेट नहीं पहन पाते हैं। सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट बहुत जरूरी है। इसलिए, कृपया बड़े साइज के हेलमेट बनाएं,' पुलिस ने ऐसी अपील की।
कंपनी ने हेलमेट गिफ्ट करने का ऑफर दिया
यह वीडियो खूब वायरल हो गया है। इसे 2.6 करोड़ से ज्यादा व्यूज और 1.2 लाख कमेंट्स मिले हैं। कई लोगों ने कहा है कि उन्हें भी ऐसी ही समस्या है। इसी बीच, एक यूजर ने कमेंट किया, 'अंकल ने चालान पर प्रीमियम डिस्काउंट पा लिया।' वहीं, मशहूर हेलमेट कंपनी 'स्टील-बर्ड' ने हेलमेट गिफ्ट करने की बात कही है। कंपनी ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'हम इस शख्स को हेलमेट गिफ्ट करना चाहते हैं। अगर किसी के पास इनका कॉन्टैक्ट हो तो कृपया बताएं।' इसी बीच, 'वेगा' हेलमेट कंपनी ने कहा, 'हमने यह चुनौती स्वीकार कर ली है।'
