सार

Bhopal Wedding Clash: भोपाल में दो शादियों में बवाल मच गया! कटारा हिल्स में रिसेप्शन पार्टी में घुसे गुंडों ने हमला किया, जबकि अवधपुरी में पुरानी रंजिश के चलते रिश्तेदारों ने गाड़ियों में आग लगा दी। जानिए, इन घटनाओं के पीछे की सच्चाई क्या है?

Bhopal Wedding Clash: भोपाल के दो अलग-अलग इलाकों में चल रही शादी की खुशियों पर उस वक्त पानी फिर गया जब अचानक विवादों ने तांडव मचा दिया। एक तरफ रिसेप्शन पार्टी में घुसे गुंडों ने बुजुर्ग महिला पर हमला किया, तो दूसरी तरफ पुरानी रंजिश के चलते बारात में भिड़ंत हो गई और वाहनों में आग लगा दी गई।

कटारा हिल्स: रिसेप्शन में घुसे बदमाश, दूल्हे की सास पर हमला

घटना भोपाल के कटारा हिल्स थाना क्षेत्र के लहारपुर गांव की है। यहां हरिओम गिरी के भतीजे रामू की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। पार्टी के बीच अचानक नगुआ, धनुआ और दीनू नाम के युवक जबरदस्ती घुस आए। देखते ही देखते उन्होंने हाथों में रॉड और डंडे लेकर हमला बोल दिया। इस हमले में हरिओम गिरी की सास रजनी गोस्वामी गंभीर रूप से घायल हो गईं। लोगों ने तुरंत उन्हें उठाया और एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस हिंसक कृत्य के पीछे दुश्मनी या निजी रंजिश की बात सामने आ रही है।

अवधपुरी: पुरानी रंजिश में भिड़े रिश्तेदार, तीन गाड़ियां जला डालीं

दूसरी बड़ी घटना अवधपुरी इलाके में हुई, जहां बीडीए रोड पर एक विवाह समारोह के दौरान रिश्तेदार ही आपस में भिड़ गए। यहां अमन मकोरिया और गुड्डू बाथम, जो पुराने समय से एक-दूसरे से खफा हैं, एक ही शादी समारोह में आमने-सामने आ गए। शुरुआत में केवल कहासुनी हुई, लेकिन अचानक मामला मारपीट में बदल गया। गुड्डू और उसका पक्ष किसी तरह जान बचाकर भाग निकला, लेकिन अमन और उसके साथियों ने गुड्डू की तीन गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। जब तक पुलिस पहुंची, तीनों वाहन जलकर राख हो चुके थे।

पुलिस का एक्शन: FIR दर्ज, जांच शुरू

दोनों मामलों में पुलिस ने त्वरित एक्शन लेते हुए 12 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। घटना के बाद दोनों इलाकों में पुलिस बल तैनात किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि हमला सुनियोजित लग रहा है और सभी आरोपी पहचान लिए गए हैं। जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।