सार

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां कोलार के जंगलों में एक युवक की अधजली लाश बरामद होने से हड़कंप मच गया। शव के निचले हिस्से को जंगली जानवरों द्वारा नोंचा गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सुसाइड का मामला दर्ज किया है।

भोपाल (bhopal news). मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार इलाके से सनसनीखेज मामला सामना आया। दरअसल शहर के कोलार थाना के सनखेड़ी गांव के पास एक श्मशान के नजदीक जंगल में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। युवक शुक्रवार की सुबह अपने घर से झगड़ा करके निकला था। इसके बाद उसका अधजला शव जंगल में बरामद हुआ साथ ही उसके शरीर के निचले हिस्से को जंगली जानवरों ने खा लिया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए हॉस्पिटल भिजवाया है।

जंगल में अधजली हालत में मिला युवक

मामले की जांच कर रहे कोलार थाना प्रभारी जय कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि सनखेड़ी श्मशान घाट के साप जंगली एरिया में किसी युवक की अधजली लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को देखा जो कि आधी जली होने के साथ ही उसके निचले हिस्से को किसी जानवर द्वारा नोंचे जाने के निशान दिखे। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाने के साथ ही वहां के आसपास के इलाके की जांच की तो पास ही शराब की बोतल में पेट्रोल मिला साथ ही नजदीक ही उसकी बाइक खड़ी थी। बाइक नंबर के आधार पर रजिस्ट्रेशन ऑफिस से जांच करने पर युवक की जानकारी मिली। युवक को कॉल किया तो पता चला कि उससे बाइक बांसखेड़ी के रहने वाले ललित गौर ने सुबह के समय ली थी। मृतक की पहचान ललित गौर के रूप में हुई।

युवक ने किया होगा सुसाइड

एसआई सिंह ने युवक की प्रारंभिक स्तर पर जांच करने के आधार पर बताया कि युवक के शरीर पर जलने के अलावा बॉडी के निचले हिस्से को जानवरों के नोचने निशान है। इसके अलावा उसके शरीर के ऊपरी भाग पर चोट के कोई निशान नहीं है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि युवक ने सुसाइड किया है। हालांकि वास्तविक वजह पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी।

इसलिए युवक ने उठाया ये खतरनाक कदम

पुलिस ने बताया कि मृतक अपने पिता के साथ रहकर खुद का ट्रैक्टर चलाता था। शुक्रवार की सुबह युवक की उसकी मां के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी हुई कि युवक नाराज होकर बिना बताए बाइक लेकर घर से निकल गया। वह घर से ऐसा निकला कि अब उसकी लाश ही घर पहुंची। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी है। जवान बेटे की मौत का सुनकर माता-पिता सदमें में है।