Betul big accident: मध्य प्रदेश के बैतूल जिला के एक कोयला खदान में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। खदान में स्लैब अचानक ढहने से कई मजदूर मलबा में दब गए। मलबा में दम घुंटने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। कई मजदूरों के मलबा में अभी भी काफी मजदूरों के दबे होने की आशंका है। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम खदान के भीतर राहत एवं बचाव में जुटी हुई थीं। बैतूल के एसपी ने बताया कि टीमें बचाव में लगी हैं, वह स्वयं मानिटर रहे हैं।
तीन मृतक मजदूरों की हुई पहचान
बैतूल के कोयला खदान में हुए हादसा में मारे गए तीनों मृतकों की पहचान हो चुकी है। एसपी बैतूल निश्चल झारिया ने कहा कि हादसे में शिफ्ट इंचार्ज गोविंद, ओवर मेन हरि चौहान, माइनिंग सरदार रामदेव पंडौले की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि खदान की एक स्लैब ढहने से यह हादसा हुआ। पुलिस कप्तान ने बताया कि बैतूल जिला के डब्ल्यूसीएल की छतरपुर-1 में यह कोयला खदान है।