अदानी पावर लिमिटेड को भारत सरकार के कोयला मंत्रालय से मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित धीरौली खदान कोयला निकालने की मंजूरी मिली है। यहां 620 MMT कोयला भंडार है। इससे अडानी पावर को बेहतर कच्चे माल की सुरक्षा मिलेगी।
Adani Power: भारत की निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी थर्मल पावर प्रोड्यूसर कंपनी अदानी पावर लिमिटेड मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित धीरौली खदान में काम शुरू कर सकेगी। इसे भारत सरकार के कोयला मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है। इससे अडानी पावर को बेहतर कच्चे माल की सुरक्षा मिलेगी।
अडानी पावर की सहायक कंपनी महान एनर्जेन लिमिटेड के स्वामित्व वाली धीरौली खदान की अधिकतम उत्पादन क्षमता 6.5 MTPA है। इनमें से 5 MTPA कोयला खुले खदान से और बाकी जमीन के नीचे से निकाला जाता है। भूवैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार, इस ब्लॉक में 620 MMT कोयला भंडार है। इससे दशकों तक सप्लाई, ईंधन सुरक्षा और परिचालन स्थिरता सुनिश्चित होगी।
जिम्मेदार खनन पहल के एक हिस्से के रूप में अदानी पावर खनन क्षेत्र के भीतर ही खान से निकाले गए कोयले को प्रोसेस कर सकती है। इससे अशुद्धियां और निष्क्रिय पदार्थ खदान क्षेत्र से बाहर नहीं जाएंगे। पर्यावरण को कम नुकसान होगा। अडानी पावर के CEO एसबी ख्यालिया ने कहा,
धीरौली ब्लॉक में खनन का शुभारंभ, आत्मनिर्भरता और सतत विकास की दिशा में अडानी पावर की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। कच्चे माल की सोर्सिंग में पिछड़ेपन को दूर कर हम इनपुट लागतों को कम कर रहे हैं। इसके साथ ही खुद को लाखों उपभोक्ताओं के लिए प्रतिस्पर्धी मूल्य पर बिजली उपलब्ध कराने में भी सक्षम बना रहे हैं। सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए लंबे समय के मूल्य सृजन पर ध्यान केंद्रित करते हुए खदान को जिम्मेदारीपूर्वक विकसित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटूट बनी हुई है।
यह अडानी पावर की पहली कैप्टिव खदान है, जिसे खनन शुरू करने के लिए सरकारी मंजूरी मिली है। खदान की ओपन कास्ट पीक रेटेड क्षमता (PRC) 2027 तक पाने का लक्ष्य है। वहीं, भूमिगत खनन 9 साल बाद शुरू होने वाला है। अडानी पावर के पास इस ब्लॉक के लिए 30 साल का खनन पट्टा है। धीरौली ब्लॉक से अडानी पावर की व्यापारिक बिजली जरूरतों को पूरा करने की उम्मीद है। इसके साथ ही पास के 1,200 मेगावाट के महान पावर प्लांट को भी सप्लाई की जाएगी। इस प्लांट का विस्तार किया जा रहा है। इसे 3,200 मेगावाट बिजली उत्पादन करने लायक बनाया जा रहा है।
क्या है अदानी पावर लिमिटेड?
अडानी पावर (APL) अडानी पोर्टफोलियो का हिस्सा है। यह भारत में सबसे बड़ी निजी ताप विद्युत उत्पादक कंपनी है। कंपनी के पास गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और तमिलनाडु में 12 बिजली संयंत्रों में 18,110 मेगावाट की स्थापित ताप विद्युत क्षमता है। इसके अलावा गुजरात में 40 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र भी है।
बिजली के हर क्षेत्र में विशेषज्ञों की विश्वस्तरीय टीम की मदद से अदाणी पावर अपनी विकास क्षमता को प्राप्त करने की राह पर है। कंपनी भारत को एक पावर सरप्लस देश बनाने और सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण और सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का उपयोग कर रही है।