सार
मध्य प्रदेश के रीवा के एक निजी स्कूल में एक छात्र के पैंट में पॉटी करने के बाद उसके उत्पीड़न का मामला सामने आया है। छात्र के परिजनों ने घटना की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है। शिक्षा विभाग फिलहाल मामले की जांच कर रहा है।
केयर टेकर ने सर्द मौसम में छात्र के कपड़े उतारे
ये घटना शहर के एक स्कूल में 18 जनवरी को हुई। दरअसल पांचवी क्लास के बच्चे ने अपनी पेंट में ही पॉटी कर दी थी। इससे आक्रोशित स्कूल की केयर टेकर ने सर्द मौसम में छात्र के कपड़े उतार दिए। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि केयर टेकर ने छात्र को स्कूल के टॉयलेट में बंद कर दिया और गंदे कपड़े साफ करने के लिए मजबूर किया।
यह भी पढ़ें: Mahabodhi Express में जीआरपी ने खोला बैग तो मच गई सनसनी, निकले कोबरा और अजगर
परिजनों ने की शिकायत
परिजनों ने अपनी शिकायत में कहा है कि स्कूल प्रबंधन ने छात्र को एक कपड़े में लपेटने के लिए दिया था और ऐसी ही हालत में घर भेज दिया। वहीं, निजी स्कूल के प्रबंधन ने छात्र की देखभाल करने वाली केयर टेकर को नौकरी से निकाल दिया है।इसी बीच रेवा के जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, परिजनों की शिकायत के बाद जांच के लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है।