Dishom Guru Last Rites: 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन के निधन से रामगढ़ में शोक का माहौल है। नेमरा गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे हेमंत सोरेन ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान कई नेता अंतिम संस्कार में शामिल हुए।

Shibu Soren funeral: 'दिशोम गुरु' शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके पैतृक गांव नेमरा में माहौल गमगीन है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग गांव पहुंचे। शिबू सोरेन ने सोमवार को दिल्ली के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 81 वर्ष के थे। शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार नेमरा गांव स्थित बड़का नाला श्मशान घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। हेमंत सोरेन ने अपने पिता शिबू सोरेन की चिता को मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार आदिवासी परंपरा और रीति-रिवाजों के अनुसार किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी भी शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने नेमरा पहुंचे। इसके अलावा विभिन्न दलों के नेता भी पहुंचे।

खड़गे और राहुल सड़क मार्ग से नेमरा पहुंचे

मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी मंगलवार को रांची पहुंचे और शिबू सोरेन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सड़क मार्ग से रामगढ़ ज़िले के नेमरा पहुंचे। तय कार्यक्रम के अनुसार, दोनों कांग्रेस नेताओं को हेलीकॉप्टर से रामगढ़ ज़िले के नेमरा गांव पहुंचना था। लेकिन भारी बारिश के कारण, वे सड़क मार्ग से शिबू सोरेन के पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए।

रास्ते में सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी

इस बीच, नेमरा में गमगीन माहौल है क्योंकि दूर-दूर से लोग पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़ पड़े। इससे पहले, जब उनका पार्थिव शरीर रांची स्थित राज्य विधानसभा परिसर से उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाया जा रहा था, तो लोग सड़क के दोनों ओर कतारों में खड़े होकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे थे और 'गुरुजी अमर रहें' के नारे लगा रहे थे। शिबू सोरेन के बेटे और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हाथ जोड़े, सफेद कुर्ता-पायजामा और कंधे पर पारंपरिक आदिवासी गमछा पहने वाहन में बैठे दिखाई दिए। उनके काफिले के पीछे वाहनों की कतार लगी हुई थी।

Scroll to load tweet…

ये भी पढे़ं- Shibu Soren Funeral: शिबू सोरेन की अंतिम यात्रा उसी खाट पर हुई जिसमें वे जीवनभर सोए, जानें आदिवासी परंपरा

अधिकांश दुकानें और प्रतिष्ठान बंद

दिवंगत नेता के सम्मान में रांची में अधिकांश दुकानें और प्रतिष्ठान दिन के पहले भाग में बंद रहे। राजद के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह, तृणमूल कांग्रेस की सांसद शताब्दी रॉय और पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव सहित कई अन्य नेता अंतिम दर्शन के लिए पहले ही पहुंच चुके थे। झारखंड सरकार ने शिबू सोरेन के सम्मान में 6 अगस्त तक तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है। 4 और 5 अगस्त को सभी सरकारी कार्यालय बंद रहे। झारखंड के अधिकांश स्कूल मंगलवार को बंद हैं और कई स्कूलों में दिवंगत नेता की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थना की जा रही है।

ये भी पढ़ें- 'गुरुजी हमेशा दिलों में रहेंगे' - शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हुए BJP नेता चंपई सोरेन