Ranchi Accident Alert: रांची-पुरुलिया मार्ग पर चमघटी के पास बुधवार रात 9:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। क्या वजह बनी कि एक झटके में एक पूरा परिवार खत्म हो गया? ट्रक की रॉन्ग साइड टक्कर ने ऑटो को कुचल दिया, हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।

Ranchi Accident News: रांची-पुरुलिया मार्ग पर चमघटी के पास बुधवार रात साढ़े नौ बजे हुआ भीषण सड़क हादसा। क्या यह सिर्फ तेज रफ्तार ट्रक की वजह से हुआ या कोई और वजह छिपी है? ट्रक की रॉन्ग साइड टक्कर ने ऑटोरिक्शा में सवार पूरे परिवार की जान ले ली। घायल महिला का इलाज चल रहा है।

ऑटो और ट्रक की टक्कर-कैसे हुआ यह हादसा?

झारखंड की रांची में चमघटी के पास धान से लदा तेज रफ्तार ट्रक ऑटो रिक्शा को सामने से टक्कर मार गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ट्रक ने ऑटो को लगभग 500 मीटर तक घसीटते हुए आगे बढ़ाया और अंततः पलटकर ऑटो को पूरी तरह कुचल दिया। ऑटो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

कौन थे मृतक और घायल?

मौत: शेख गयासुद्दीन (ऑटो चालक), पुत्र शेख अमन, पत्नी जोराद्दीन, मां आयशा खातून। घायल: मुमताज खातून, पड़ोसी, गंभीर स्थिति में रिम्स रेफर।

यह भी पढ़ें… झारखंड में भी उत्तराखंड जैसा लैंडस्लाइड, Video में देखिए 10 सेकेंड में कैसे भरभरा कर गिरा पहाड़

हादसे का टाइमलाइन और घटना स्थल का रहस्य

ऑटो झालदा से रांची लौट रहा था। चमघटी में तेज रफ्तार ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर टक्कर मारी। हादसे की भयावहता ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। जैसे ही कांटाटोली की मौलाना आजाद कॉलोनी को खबर मिली, मोहल्लेवासी घटनास्थल और रिम्स अस्पताल पहुंचे।

क्या हादसे से कोई सबक मिलेगा?

मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम थीं और हर किसी के मन में यही सवाल था: “क्या तेज रफ्तार ही केवल कारण था या सड़क सुरक्षा की लापरवाही भी इसमें जिम्मेदार है?” हादसे ने पूरे इलाके में सदमा और कोहराम मचा दिया।

हादसे का वजह-सिर्फ दुर्घटना या कुछ और?

ट्रक ने ऑटो को कई मीटर तक घिसटा। क्या यह तेज गति के कारण हुआ या सड़क पर अन्य कारण भी थे? पुलिस जांच जारी है और हादसे की पूरी गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें…हथियार छोड़ उठाया मछली का जाल, खुद के साथ बदली दूसरों की जिंदगी, हौसला देती है ओम प्रकाश साहू की कहानी