Shibu Soren: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन के बाद 15 अगस्त को उनके पैतृक आवास नेमरा में दशकर्म की रस्में पूरी की गईं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने बाल और दाढ़ी मुंडवा लीं। शनिवार को श्राद्धकर्म और संस्कार भोज किया जाएगा।

Jharkhand News: झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का 4 अगस्त को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन के बाद, शुक्रवार, 15 अगस्त को उनके पैतृक आवास रामगढ़ के नेमरा में दशकर्म की परंपरा निभाई गई। मुख्यमंत्री हेमंत ने अपने पिता के दशकर्म पर परंपरा के अनुसार बाल-दाढ़ी मुंडवाए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, हेमंत सोरेन अब तक अपने पिता के श्राद्धकर्म से जुड़ी सारी रस्में निभाते आ रहे हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर देखी गई है।

संथाली रीति-रिवाज से शवदान के दशकर्म की परंपरा

शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उनके दोनों बेटों और भाई बसंत सोरेन समेत परिवार के सभी पुरुषों ने संताली रीति-रिवाज से दशकर्म की परंपरा के अनुसार बाल-दाढ़ी मुंडवाए। परिवार की महिलाओं ने नाखून काटकर दशकर्म की परंपरा पूरी की। दशकर्म एक हिंदू परंपरा है। यह किसी व्यक्ति की मृत्यु के बाद किया जाता है। इसमें मृतक के परिवार के सदस्य बाल और दाढ़ी मुंडवाते हैं। नाखून भी काटते हैं। यह मृतक के प्रति सम्मान और संवेदना व्यक्त करने का एक तरीका है।

Scroll to load tweet…

संस्कार भोज में दो लाख लोगों को निमंत्रण

शिबू सोरेन का श्राद्ध-कर्म संस्कार भोज शनिवार, 16 अगस्त को होना है। इस संस्कार भोज में शामिल होने के लिए लगभग दो लाख लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। शनिवार को देश की बड़ी राजनीतिक और प्रसिद्ध हस्तियाँ नेमरा पहुँचेंगी, इसके लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, बाबा रामदेव समेत कई अन्य बड़ी हस्तियाँ शिबू सोरेन के संस्कार भोज में शामिल होंगी।