Ramdas Soren Demise: झारखंड के शिक्षा मंत्री व JMM के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन का 62 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। 2 अगस्त को बाथरूम में गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। दिल्ली के अपोलो अस्पताल में 15 अगस्त को उन्होंने अंतिम सांस ली।
Ramdas Soren Passed Away : झारखंड से बड़ी खबर सामने आई है। राज्य के शिक्षा मंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सीनियर लीडर रामदास सोरेन का निधन हो गया है। बता दें कि सोरेन को बाथरूम में गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें 2 अगस्त को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए दिल्ली लाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान 62 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विपक्षी नेताओं ने इस अपूरणीय क्षति पर गहरा शोक जताया है। सीएम ने एक्स पर लिखा-ऐसे छोड़कर नहीं जाना था रामदास दादा…
'हमने महान आंदोलनकारी खो दिया'
रामदास सोरेन के निधन पर प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने एक्स पर दुख जताते हुए लिखा- झामुमो परिवार के लिए अत्यंत विकट घड़ी है। हमने महान आंदोलनकारी और राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन जी को भी खो दिया है। मरांग बुरु इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिवार, झामुमो परिवार और समस्त राज्यवासियों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।
बाथरूम में गिरने से दिमाग में खून जम गया
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रामदास सोरेन 2 अगस्त को अपने जमशेदपुर स्थित आवास में थे। वह मॉर्निंग वॉक पर जाने के लिए सुबह 4:30 बजे उठे और बाथरूम गए, जहां यह हादसा हो गया। काफी देर होने के बाद जब वो बाथरूम से बाहर नहीं आए तो परिवार को कुछ आशंका हुई, उनकी पत्नी ने दरवाजा खोला तो वो बेहोश हालात में फर्श पर पड़े थे। आनन-फानन में उन्हें जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया। लेकिन बाथरूम में गिरने की वजह से दिमाग में खून जम गया और उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया। इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली लाया गया था। लेकिन 15 अगस्त की रात उनका निधन हो गया।
कौन थे झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
रामदास सोरेन की गिनती राज्य के दिग्गज और सीनियर झामुमो नेताओं में होती थी। वर्तमान में घाटशिला से विधायक थे और हेमेंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री थे। वह चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद मंत्रिमंडल में शामिल हुए थे। रामदास इससे पहले भी राज्य सरकार में मंत्री रह चुके हैं। रामदास ने 1980 से जेएमएम के जरिए राजनीति की शुरूआत की थी। परिवार में उनकी पत्नी सूरजमनी सोरेन और 2 बेटे और एक बेटी हैं।