Jharkhand Weather: जमशेदपुर के एक स्कूल में बाढ़ के पानी में 162 बच्चे फंस गए। रविवार को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला। लगातार बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ने से यह घटना घटी।

Jharkhand News: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले के कोवाली थाना क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण एक निजी आवासीय स्कूल में पानी भर गया। इसके कारण यहां छात्रावास में रहने वाले कुल 162 बच्चे फंस गए। रविवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने नाव और रस्सियों की मदद से सभी बच्चों को बचाया। इसके बाद स्थानीय अस्पताल में सभी बच्चों की स्वास्थ्य जांच कराई गई।

लव कुश इंग्लिश स्कूल का छात्रावास में भरा पानी

शनिवार की देर रात लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण स्थानीय गुडरा नदी का जलस्तर अचानक खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया। नदी का पानी पांडरशूली गांव में घुसने के कारण यहां स्थित लव कुश इंग्लिश स्कूल का छात्रावास जलमग्न हो गया। स्कूल के छात्रावास में 162 बच्चे सो रहे थे। पानी तेजी से अंदर घुसा तो सभी बच्चों को छत पर शरण लेनी पड़ी। बच्चे रातभर भय और दहशत के माहौल में फंसे रहे। जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रशासन को इसकी सूचना दी।

बच्चों का ऐसे किया गया रेस्क्यू

रविवार को पोटका बीडीओ अरुण कुमार मुंडा, सीओ निकिता बाला, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टीम ने पूरी सावधानी के साथ उन्हें बाहर निकाला। बचाव अभियान के दौरान बच्चों का हौसला बढ़ाया गया और उनसे लगातार संवाद बनाए रखा गया, ताकि वे घबराएं नहीं।

बारिश को लेकर अलर्ट जारी

बताया गया कि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे पोटका और आसपास के प्रखंडों के हैं। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। कई बच्चों के परिजन उन्हें लेने पहुंच गए हैं। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिले में एक जून से 29 जून के बीच कुल 537.9 मिली बारिश हुई है। यह सामान्य से 137 फीसदी अधिक है। अगले चार दिनों तक जिले में सामान्य से 76 से 100 फीसदी अधिक बारिश होने का अनुमान जताया गया है।