Jharkhand News: जमशेदपुर के मैंगो इलाके में स्थित अमूल दूध के गोदाम में भीषण आग लग गई। शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर दो घंटे बाद काबू पाया गया। 

Jamshedpur News: झारखंड के जमशेदपुर के मैंगो इलाके में अमूल दूध के गोदाम में भीषण आग लग गई, कथित तौर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। अग्निशमन दल ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन स्टोर किए गए उत्पादों को काफी नुकसान पहुंचने की आशंका है। घटना की जांच अभी चल रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की ऊंची लपटें और घना धुआं करीब 2 किलोमीटर के दायरे में फैल गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए।

Scroll to load tweet…

जानकारी के अनुसार, 'गुजराती सहकारी दूध वितरण संघ लिमिटेड' के नाम से यह गोदाम करीब एक एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है। आग लगने से भारी नुकसान की आशंका है। दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में लगे हुए हैं, हालांकि खबर लिखे जाने तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ पाई थी। प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है और नुकसान का आकलन करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।