Bokaro Ganesh Pandal: झारखंड के बोकारो में गणेश चतुर्थी के लिए भव्य पंडाल तैयार किया जा रहा है। वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर की तर्ज पर सेक्टर-4 सिटी सेंटर में 25 लाख रुपये की लागत से 90 फीट ऊंचा और 60 फीट चौड़ा पंडाल बनाया जा रहा है। 

Bokaro News: देश भर में गणेश चतुर्थी और गणेश उत्सव की तैयारियां तेजी से की जा रही हैं। इस बार झारखंड के बोकारो के सेक्टर-4 सिटी सेंटर में गणेश मंडली व्यापारी संघ की ओर से वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर की तर्ज पर 25 लाख की लागत से एक भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जो लगभग 90 फीट ऊंचा और 60 फीट चौड़ा होगा।

भव्य गणेश पूजा की योजना

गणेश मंडली व्यापारी संघ के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि इस साल गणेश पूजा को भव्यता और धूमधाम से मनाने की योजना है। इसी वजह से मुंबई की तरह ही बड़ी मूर्तियों की तर्ज़ पर गणपति बप्पा की 17 फीट ऊंची मूर्ति का स्पेश ऑर्डर दिया गया है, जिसे जल्द ही पंडाल में स्थापित किया जाएगा।

पंडाल निर्माण के लिए विशेष टीम

पंडाल को चंद्रोदय मंदिर जैसा ही बानाने के लिए पश्चिम बंगाल से कारीगरों की एक विशेष टीम बुलाई गई है, जो पंडाल निर्माण से कर रही है। साथ ही, पंडाल की सजावट और लाइटिंग की पूरी व्यवस्था के लिए कोलकाता की लाइटिंग टीम से भी संपर्क की गई है। बता दें कि इस साल गणेश पूजा 27 अगस्त से शुरू होगी और विसर्जन 2 सितंबर को होगा।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar के प्रोग्राम में बवाल, इस बात पर मदरसा टीचर्स का फूटा गुस्सा

भक्ति संगीत और सुरक्षा व्यवस्था

पूजा के बाद भक्ति संगीत का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। लोगों की सुरक्षा के लिए पंडाल में सीसीटीवी और अग्नि सुरक्षा के भी पूरी तैयारी की गई है। पंडाल निर्माण को लेकर बंगाल के कारीगर रजाक अंसारी ने बताया कि इस बार कुल 15 कारीगर पंडाल निर्माण में लगे हैं और पंडाल का निर्माण कार्य 26 अगस्त तक पूरा हो जाएगा।

पंडाल की थीम अनोखी है

इस बार पंडाल की थीम बेहद अनोखी है। क्योंकि उत्तर प्रदेश के वृंदावन का चंद्रोदय मंदिर अभी निर्माणाधीन है। ऐसे में बोकारो में पहली बार इसका स्वरूप देखने को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है।इससे पहले बुर्ज खलीफा का मॉडल 2023 में गणेश पूजा और 2024 में डिज्नीलैंड में देखा गया था।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav campaign: 5वें दिन राहुल के बिना तेजस्वी कर रहें यात्रा, अखिलेश यादव इस दिन होंगे शामिल