Jharkhand News: झारखंड के चाईबासा में पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान के दौरान 35 लाख रुपये नकद बरामद किए। यह रकम जंगल में छिपाई गई थी।
Chaibasa News: झारखंड के चाईबासा में पुलिस और सुरक्षा बलों को माओवादी साम्राज्य के खिलाफ अभियान में बड़ी कार्रवाई मिली है। जंगल क्षेत्र में सर्च अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए लगभग 35 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस का दावा है कि माओवादी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए विस्फोटक सामग्री के लिए पैसे इकट्ठा कर रहे थे।
जमीन में छिपा कर रखें थे 35 लाख रुपए
सर्च अभियान के दौरान जमीन में गड्ढे कर स्टील और प्लास्टिक के डब्बे में 35 लाख रुपए छिपाकर रखे थे। पुलिस ने सावधानी से बक्सों को निकाला और थाने ले आई। पैसों की गिनती की गई, वहीं, शुरुआती अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें- ‘कुर्सी प्यारी है या बिहार?’ चिराग पर तेजस्वी यादव का तीखा हमला, नीतीश पर भी बरसे
माओवादियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी
चाईबासा पुलिस अधीक्षक ने माओवादियों के खिलाफ इस कार्रवाई को बड़ी उपलब्धि बताई है। उन्होंने कहा कि यह उनके वित्तीय नेटवर्क को दिशाहीन करने की कार्रवाई एक अहम कदम है। चाईबासा पुलिस लगातार माओवादियों पर नजर रख रही है और ऐसे कार्रवाइयों से माओवादियों की कमर टूट रही है। सुरक्षा बलों की सहायक और तत्काल कार्रवाई की वजह से समय रहते एक बड़ी साजिश को रोकने में कामयबी मिली है। प्रशासन ने जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें भी किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हो तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें।
ये भी पढे़ं- RJD से निष्कासित नेता Tej Pratap ने कर दिया बड़ा ऐलान, Mahua Seat से बता दिया अपना फाइनल प्लान