- Home
- States
- Other State News
- The Kerala Story: जिस मंदिर से अल्फिया को पुलिस घसीटकर ले गई थी, उसने वहीं दुबारा अखिल से भरवाया मांग में सिंदूर
The Kerala Story: जिस मंदिर से अल्फिया को पुलिस घसीटकर ले गई थी, उसने वहीं दुबारा अखिल से भरवाया मांग में सिंदूर
केरल में 21 साल के एक हिंदू लड़के और 18 साल की मुस्लिम लड़की की विवादित शादी मीडिया की सुर्खियों में है। कपल ने 20 जून को उसी मंदिर में दुबारा शादी की, जहां से पुलिस ने उन्हें उठा लिया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
तिरुवनतंपुरम. केरल में 21 साल के एक हिंदू लड़के और 18 साल की मुस्लिम लड़की की विवादित शादी मीडिया की सुर्खियों में है। कपल ने 20 जून को उसी मंदिर में दुबारा शादी की, जहां से पुलिस ने उन्हें उठा लिया था। पुलिस कर्मियों द्वारा दुल्हन को विवाह स्थल से दूर घसीटकर ले जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। अल्फिया (18) और अखिल (21) ने 17 जून को तिरुवनंतपुरम के एक मंदिर में शादी करने की योजना बनाई थी, लेकिन तब पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया था।
उस दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, इसमें पुलिस अल्फिया को मौके से घसीटते हुए ले गई थी। अखिल और अल्फिया दोनों के परिवार वाले उनके रिश्ते के खिलाफ थे।
अल्फिया के परिवार ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि 16 जून को घर से निकली अल्फिया ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मर्जी से ऐसा किया।
पुलिस के मुताबिक, मामले को बंद करने के लिए उन्हें अल्फिया को एक जज के सामने पेश करना पड़ा था। पुलिस ने तर्क दिया कि वो सहयोग नहीं कर रही थी, लिहाजा उसे जबर्दस्त ले जाना पड़ा।
उस दिन रुकी हुई शादी आखिरकार पुलिस के दखल के बाद ही दुबारा हुई। अखिल और अल्फिया ने उसी मंदिर में शादी की, जहां शादी असफल रही थी। 20 जून की दोपहर यह शादी हुई।
कायमकुलम पुलिस ने अल्फिया और कोवलम निवासी अखिल की शादी को तब रोक दिया था। तिरुवनंतपुरम के कोवलम में मदंथमपुरन मंदिर में शादी करने आई अल्फिया को पुलिस अधिकारी जबरन उठा ले गई थी।
कायमकुलम की मूल निवासी अल्फिया ने तब कहा था कि पुलिस ने बुरा बर्ताव किया। बाद में जब उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया तो अल्फी को अखिल के साथ जाने दिया गया।